लाइव अपडेट
14 अक्टूबर को दोबारा हुई नीट की परीक्षा
कोरोना संक्रमण या किसी भी कारण जो छात्र 13 सितंबर की नीट परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे उनके लिए 14 अक्टूबर को नीट की परीक्षा दोबारा आयोजित की गई थी.
मोबाइल फोन पर ऐसे चेक करें रिजल्ट
नीट की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in और nta.nic.in पर जाएं.
रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
नया पेज खुलेगा, वहां मांगी गई जानकारी दे दें.
इसके बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्कोरकार्ड भी होगा जारी
नीट अपने रिजल्ट के साथ परिक्षार्थियों का स्कोरकार्ड भी जारी करेगा. छात्र रिजल्ट जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
13 सितंबर को आयोजित की गई थी परीक्षा
NEET 2020 की परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित की गई थी. 13 अक्टूबर को आना था रिजल्ट लेकिन कुछ कारणों से उस दिन रिजल्ट नहीं आ सका. इसे 19 अक्टूबर के लिए टाल दिया गया.
ऐसे चेक करें नीट का रिजल्ट
नीट 2020 का रिजल्ट चेक करने के लिए पहले इसकी अधिकारिक वेबसाइट www.ntaneet.nic.in पर जाएं. इसके बाद नीट 2020 रिजल्ट डाउनलोड करें. फिर एक पेज खुल जाएगा. इस लिंक पर क्लिक के बाद रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर भरना है. इसके बाद आपक रिजल्ट खुल जाएगा.
शिक्षा मंत्री ने दी है जानकारी
शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने ट्वीट जानकारी दी थी कि नीट 2020 का रिजल्ट 16 अक्टूबर को जारी होगा, उन्होंने परीक्षार्थियों को शुभकामनाएं भी दी थी. इससे पहले यह जानकारी आ रही थी कि नीट का रिजल्ट 13 अक्टूबर को जारी होगा.
आज जारी होगा नीट का रिजल्ट
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नीट 2020 की परीक्षा का आज रिजल्ट जारी होगा. नीट का रिजल्ट एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जारी किया जाएगा. रिजल्ट के साथ एनटीए फाइनल आंसर की भी जारी करेगी.
Posted by : Pritish Sahay