NEET-UG 2024: नीट परीक्षा का रिजल्ट शनिवार दोपहर 12 बजे तक ऑनलाइन जारी करने का आदेश, SC ने NTA को दिया निर्देश

NEET-UG 2024: सुप्रीम कोर्ट ने नीट परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है. कोर्ट ने शनिवार दोपहर 12 बजे तक रिजल्ट ऑनलाइन जारी करने का आदेश दिया है.

By ArbindKumar Mishra | July 18, 2024 7:37 PM
an image

NEET-UG 2024: सुप्रीम कोर्ट ने नीट मामले में सुनवाई करते हुए NTA को आदेश दिया है कि परीक्षा का रिजल्ट शनिवार को दोपहर 12 बजे तक जारी किया जाए. सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए को निर्देश दिया है कि वह नीट-यूजी परीक्षा में छात्रों द्वारा प्राप्त अंकों को अपनी वेबसाइट पर प्रकाशित करे और छात्रों की पहचान गुप्त रखी जाए. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि परिणाम शहर और केंद्र के हिसाब से अलग-अलग घोषित किए जाने चाहिए.

22 जुलाई को होगी पेपर लीक और गड़बड़ी मामले की सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट ने NEET-UG 2024 परीक्षा में पेपर लीक और गड़बड़ी का आरोप लगाने वाली याचिकाओं पर सुनवाई के लिए 22 जुलाई की तारीख तय की है.

नीट-यूजी फिर कराने के लिए यह ठोस आधार हो कि पूरी परीक्षा की शुचिता प्रभावित हुई है

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी 2024 को नए सिरे से कराने के लिए यह ठोस आधार होना चाहिए कि पूरी परीक्षा की शुचिता प्रभावित हुई है. सुप्रीम कोर्ट 40 से अधिक याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है. इनमें राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की याचिका भी शामिल है, जिसमें उसने, परीक्षा में कथित अनियमितताओं को लेकर विभिन्न हाई कोर्टों में उसके खिलाफ लंबित मामलों को सुप्रीम कोर्ट में स्थानांतरित करने का अनुरोध किया है.

क्या है NEET-UG 2024 मामला

पांच मई को 23.33 लाख से अधिक छात्रों ने 571 शहरों के 4,750 केंद्रों पर नीट-यूजी परीक्षा दी थी. इन शहरों में 14 विदेशी शहर भी शामिल थे. 4 जून को रिजल्ट आया, जिसमें 67 छात्रों को 720 नंबर दिए गए. जिसमें दो को 718 और 719 नंबर दिए गए. इसी बात को लेकर देशभर में छात्रों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. छात्रों ने पेपर लीका भी मामला उठाया. बाद में मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा और सीबीआई को केस दिया गया. फिलहाल इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें बिहार और झारखंड से भी लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पेपर लीक पर याचिकाकार्ता के वकील ने क्या बताया

याचिकाकर्ता के वरिष्ठ अधिवक्ता नरेंद्र हुड्डा ने कहा, हमने सुप्रीम कोर्ट में वो सारी बातें उठाईं जो बताती हैं कि पेपर लीक हुआ है. पेपर सिर्फ हजारीबाग और पटना में ही नहीं, बल्कि दूसरी जगहों पर भी लीक हुआ है. कोर्ट ने अगली सुनवाई सोमवार को तय की है. बिहार पुलिस और भारत सरकार को निर्देश दिया गया है कि वो बिहार पुलिस की शुरुआती जांच रिपोर्ट रिकॉर्ड पर लेकर आएं. एनटीए को निर्देश दिया गया है कि वो सभी उम्मीदवारों के नतीजे अपनी वेबसाइट पर घोषित करें.

Exit mobile version