NEET-UG 2024: ‘पेपर लीक से जुड़ी जमीनी हकीकत राहुल-अखिलेश की बढ़ा देगी मुश्किलें’, धर्मेंद्र प्रधान ने दिखाया आईना
NEET-UG 2024: नीट-यूजी 2024 मामले को लेकर संसद में एक बार फिर से हंगामा हुआ. सोमवार को बजट सत्र की शुरुआत होते ही विपक्ष ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने भी विपक्ष पर जोरदार पलटवार किया.
NEET-UG 2024: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर जमकर पलटवार किया. उन्होंने एक्स पर राहुल-अखिलेश को टैग करते हुए लंबा पोस्ट किया. शिक्षा मंत्री ने लिखा, पेपर लीक को लेकर राहुल गांधी और उनका गुट ‘घड़ियाली आंसू बहा रहे’ हैं. प्रधान ने कहा, पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) सरकार और उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव की सरकार के दौरान के प्रश्नपत्र लीक से जुड़ी जमीनी हकीकत दोनों की मुश्किलें बढ़ा देगी.
राहुल गांधी ने संसद में नीट मामले को लेकर सरकार पर बोला हमला
लोकसभा में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट-यूजी) विवाद को लेकर सोमवार को विपक्ष ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को निशाने पर लिया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संसद में कहा कि देश की परीक्षा प्रणाली में एक बहुत गंभीर समस्या है और प्रधान ने इसके लिए खुद को छोड़कर सभी को दोषी ठहराया है.
प्रधान ने राहुल गांधी से पूछे सवाल
राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए धर्मेंद्र प्रधान ने सवाल किया कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार जब सत्ता में थी, तो वह अनुचित आचरण निषेध विधेयक, 2010 सहित शैक्षणिक संस्थानों में कदाचार रोकने वाले विधेयकों को लागू करने में क्यों ‘विफल’ रही. प्रधान ने ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में लिखा, शायद राहुल गांधी अनुचित व्यवहार की बुनियादी बातों और गणित को बहुत अच्छी तरह से समझते हैं और इससे पता चलता है कि कांग्रेस सरकार अनुचित आचरण निषेध विधेयक-2010 सहित शैक्षणिक संस्थानों में कदाचार को रोकने के विधेयकों को लागू करने में क्यों विफल रही. उन्होंने कहा कि क्या नेता प्रतिपक्ष बता सकते हैं कि कांग्रेस पार्टी ने किस मजबूरी, दबाव और किन कारणों से अनियमितताओं पर अंकुश लगाने के लिए कानून लाने से इनकार कर दिया? मंत्री ने यह भी कहा कि पिछले सात वर्षों में प्रश्नपत्र लीक का कोई साक्ष्य नहीं मिला है.