15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NEET UG Exam 2021: अब 13 भाषाओं में आयोजित होती नीट की परीक्षा, पंजाबी और मलयाली भाषा को भी जोड़ा गया

NEET UG Exam 2021, NEET-UG to be conducted in 13 languages with Malayalam and Punjabi as new additions: शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को घोषणा की कि पहली बार मेडिकल प्रवेश परीक्षा एनईईटी-यूजी (NEET UG Exam 2021) मलयालम और पंजाबी के साथ 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि मध्य पूर्व में भारतीय छात्र समुदाय की सुविधा के लिए कुवैत में राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) के लिए एक नया परीक्षा केंद्र खोला गया है.

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंगलवार को घोषणा की कि पहली बार मेडिकल प्रवेश परीक्षा एनईईटी-यूजी (NEET UG Exam 2021) मलयालम और पंजाबी के साथ 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि मध्य पूर्व में भारतीय छात्र समुदाय की सुविधा के लिए कुवैत में राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) के लिए एक नया परीक्षा केंद्र खोला गया है.

इन भाषाओं में आयोजित की जाएगी परीक्षा

नीट की परीक्षा अब जिन भाषाओं की पेशकश की जा रही है, वे हैं – हिंदी, पंजाबी, असमिया, बंगाली, उड़िया, गुजराती, मराठी, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, तमिल, उर्दू और अंग्रेजी।

शिक्षा मंत्री ने सोमवार को घोषणा की थी कि पहले 1 अगस्त को होने वाली नीट अब 12 सितंबर को आयोजित की जाएगी। NEET-UG के लिए आवेदन प्रक्रिया आज शाम 5 बजे से शुरू हो गई है. आवेदन जमा करना 13 जुलाई से 6 अगस्त तक रात 11.50 बजे तक खुला है. नीट 2021 की फीस का भुगतान 7 अगस्त रात 11 बजकर 50 मिनट तक किया जा सकेगा. एनटीए 8 से 12 अगस्त तक एडिट विंडो खोलेगा. एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन दिन पहले जारी किए जाएंगे.

NEET 2021 परीक्षा के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

इच्छुक और योग्य छात्र नीचे दिए गए स्टेप्स की मदद से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

स्टेप 1: छात्र ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3: इसमें क्लिक करते ही नए रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर जाएं. इसमें अपने मोबाइल नंबर या ईमेल की मदद से रजिस्ट्रेशन करें.

स्टेप 4: अब आपको मैसेज के जरिए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मिल जाएगा.

स्टेप 5: अब रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए लॉग इन करें.

स्टेप 6: मांगी गई हर जानकारी सबमिट करें.

स्टेप 7: फोटो और साइन अपलोड करें.

स्टेप 8: एप्लीकेशन फीस जमा करें.

स्टेप 9: सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद एप्लीकेशन का प्रिंट ले लें.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें