NEET-UG Paper Leak: पेपर लीक मामले में CBI ने दर्ज की पहली FIR, जांच के लिए पटना और गोधरा जाएगी स्पेशल टीम
NEET-UG Paper Leak: नीट-यूजी परीक्षा में कथित गड़बड़ी को लेकर लगातार कई खबरें सामने आ रही हैं. देर रात परीक्षा स्थगित करने के बाद अब खबर है कि सीबीआई ने मामले में पहली प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
NEET-UG Paper Leak: सीबीआई ने पांच मई को आयोजित मेडिकल प्रवेश परीक्षा ‘नीट-यूजी’ (राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक) के आयोजन में कथित अनियमितताओं के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की है. केंद्र द्वारा जांच सौंपने की घोषणा के एक दिन बाद यह प्राथमिकी दर्ज की गयी है. CBI ने आपराधिक मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले की जांच के लिए CBI ने विशेष टीमें गठित की है. CBI की विशेष टीमें पटना और गोधरा भेजी जा रही हैं, जहां स्थानीय पुलिस ने मामले दर्ज किए हैं.
केंद्र सरकार ने एनटीए के डीजी को हटाया
नीट परीक्षा में कथित गड़बड़ी के बीच केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने एक्शन लेते हुए शनिवार को राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के महानिदेशक सुबोध सिंह को हटा दिया और मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-यूजी में अनियमितताओं की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दी.
नीट परीक्षा स्थगित
केंद्र सरकार ने आनन-फानन में शनिवार रात नीट-पीजी प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी. परीक्षा रविवार 23 जून को होना था. परीक्षा उन छात्रों के लिए आयोजित किया जाना था, जिसमें उन छात्रों को शामिल होना था, जिन्हें ग्रेस मार्क्स दिए गए थे. कुल 1563 छात्रों को ग्रेस मार्क्स किए गए था. जबकि 67 छात्रों को पूरी 720 अंक दिए गए थे. जिसके बाद छात्र आंदोलन में उतर गए. नीट-यूजी परीक्षा पांच मई को 4,750 केंद्रों पर आयोजित की गई थी और इसमें करीब 24 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे. परीक्षा परिणाम 14 जून को घोषित होने थे, लेकिन चार जून को घोषित कर दिए गए थे.
सरकार ने एजेंसी के कामकाज की समीक्षा के लिए 7 सदस्यीय समिति गठित की
शिक्षा मंत्रालय ने एजेंसी के कामकाज की समीक्षा करने और परीक्षा सुधारों की सिफारिश करने के लिए इसरो के पूर्व प्रमुख के. राधाकृष्णन की अध्यक्षता में सात सदस्यीय समिति का गठन भी किया. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, हम पारदर्शी, गड़बड़ी और त्रुटि रहित परीक्षाओं के पक्षधर हैं. परीक्षा सुधारों को लेकर एक समिति गठित की गई है. अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई है और मामला सीबीआई को सौंप दिया गया है.
Also Read: NEET Paper Leak: पेपर लीक मामले में बिना कुछ बोले चले गये नीतीश कुमार, दिया ऐसा रिएक्शन