NEET-UG Paper Leak: सीबीआई ने भरतपुर मेडिकल कॉलेज के दो छात्र समेत 3 को किया गिरफ्तार, सॉल्‍वर गिरोह का हैं हिस्सा

NEET-UG Paper Leak: नीट-यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है. शनिवार को इस मामले में सीबीआई ने तीन और लोगों को गिरफ्तार किया है.

By ArbindKumar Mishra | July 20, 2024 9:27 PM

NEET-UG पेपर लीक मामले में सीबीआई ने भरतपुर मेडिकल कॉलेज के दो मेडिकल छात्रों समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार मेडिकल छात्रों की पहचान कुमार मंगलम बिश्नोई और दीपेंद्र कुमार के रूप में हुई है. तकनीकी निगरानी ने परीक्षा के दिन हजारीबाग में उनकी मौजूदगी की पुष्टि की है. गिरफ्तार किया गया तीसरा व्यक्ति शशि कुमार पासवान एक ‘ऑलराउंडर’ है. वह सरगना को हर तरह की मदद मुहैया करा रहा था.

गिरफ्तार छात्र सॉल्‍वर गिरोह का रहे हैं हिस्सा

सीबीआई ने भरतपुर मेडिकाल कॉलेज से जिन दो छात्रों को गिरफ्तार किया है, उनके बारे में बताया जा रहा है कि दोनों छात्र ‘मुख्य साजिशकर्ता’ (बीटेक स्नातक) और ‘सॉल्‍वर’ गिरोह का हिस्सा रहे हैं.

नीट-यूजी मामले में सीबीआई ने रिम्स से भी एमबीबीएस की छात्रा को किया गिरफ्तार

सीबीआई ने शुक्रवार को रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के प्रथम वर्ष की एमबीबीएस छात्रा को कथित तौर पर सॉल्वर मॉड्यूल का हिस्सा होने के आरोप में गिरफ्तार किया. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दो दिनों की विस्तृत पूछताछ के बाद सुरभि कुमारी को गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि कुमारी ‘सॉल्वर मॉड्यूल’ की पांचवीं सदस्य थी, जो पंकज कुमार द्वारा चुराए गए प्रश्नपत्र को हल करने के लिए पांच मई की सुबह नीट-यूजी परीक्षा के दिन हजारीबाग में मौजूद थी. सीबीआई ने अब तक नीट-यूजी मामलों के सिलसिले में 19 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Next Article

Exit mobile version