‘लागे GST दिवाला निकल जाए रे’ नेहा सिंह राठौर ने सरकार पर ऐसे किया व्यंग, देखें वीडियो
केंद्र सरकार का नाम लिए बगैर निशाना साधा है. उन्होंने गाने में जीएसटी का जिक्र करते हुए कहा, "जवने करथनवा में सईयां के नौकरियां, लागे जीएसटी दिवाला निकल जाए रे.... रैलिया बैरन...
बिहार की रहने वाली नेहा सिंह राठौर इन दिनों अपने गाने को लेकर सुर्खियों में बनीं हुई है. इस बार उन्होंने केंद्र सरकार पर जीएसटी को लेकर निशाना साधा है. बता दें कि नेहा सिंह राठौर का नाम सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हैं. वे केंद्र और राज्य सरकार पर अपने गाने के जरिए व्यंग करने के लिए मसहूर हैं. नेहा सिंह राठौर मूल रूप से बिहार के कैमूर जिले के रामगढ़ की रहने वाली.
लगे जीएसटी दिवाला निकल जाए रे….
भोजपुरी लोक गायिका नेहा ने केंद्र सरकार का नाम लिए बगैर निशाना साधा है. उन्होंने गाने में जीएसटी का जिक्र करते हुए कहा, “जवने करथनवा में सईयां के नौकरियां, लागे जीएसटी दिवाला निकल जाए रे…. रैलिया बैरन… रैलिया बैरन छपरा से दिल्ली जाए रे.. रैलिया बैरन…”
सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल
इससे पहले, नेहा ने डॉलर के मुकाबले रुपए के वैल्यू को लेकर केंद्र सरकार को घेरा था. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर यह वीडियो पोस्ट किया था. उनके गाने के बोल थे, ‘जवने रुपया के सईया भयैलन चाकर, बलमुआ भयैलन नोकर, रुपैया गिर जाए- डॉलर चढ़ जाये रे, रेलिया बयैरन’. बता दें कि सोशल मीडिया पर नेहा के गाने को जमकर वायरल किया जा रहा है.
यूपी में का बा गाने से हुईं थी चर्चित
नेहा गाने के जरिए सरकार को घेरती रहती हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान यूपी में का बा गाना गाकर काफी चर्चा बटोरा था. यूपी में का बा गाने ने उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्की देशभर में खूब पसंद किया गया था.