14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल में भारतीय यात्री बस नदी में गिरी, अब तक 27 लोगों की मौत

Nepal Bus Accident : नेपाल में भारतीय यात्री बस नदी में गिर गई. बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी. हादसे में अबतक 27 लोगों की मौत हो चुकी है.

नेपाल में भारतीय यात्री बस के नदी में गिर गई. इस हादसे में 27 लोगों के मारे जाने की खबर है. वहीं हादसे में 16 से ज्यादा लोग घायल हो गये है. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की यह बस पोखरा से काठमांडू की ओर जा रही थी, तभी यह तनहुन जिले के आइना पहारा में राजमार्ग से पलट गई. बस में चालक और सह-चालक समेत 43 लोग सवार थे.

27 लोगों की मौत

मध्य नेपाल में भारत की नंबर प्लेट वाली एक बस के मार्सयांगडी नदी में गिरने से 27 लोगों की मौत हो गई. न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रेपोर्ट के मुताबिक हादसे 16 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 लोगें ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक माधव पौडेल के नेतृत्व में एक टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंची और बचाव अभियान चलाया.

समाचार पोर्टल ‘माई रिपब्लिका’ की खबर के मुताबिक, बस में सवार यात्री 104 भारतीय तीर्थयात्रियों के एक समूह का हिस्सा थे, जो दो दिन पहले हिमालयी देश की 10-दिवसीय यात्रा के लिए तीन बसों में सवार होकर महाराष्ट्र से नेपाल पहुंचे थे. तीर्थयात्री जलगांव जिले के भुसल गांव से आए थे. पोखरा में दो दिन घूमने के बाद तीनों बस शुक्रवार सुबह राजधानी काठमांडू के लिए रवाना हुईं थी. पिछले महीने दो बसें नेपाल में भूस्खलन के कारण उफनती त्रिशूली नदी में बह गईं थीं. इसमें 65 यात्री सवार थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें