सीमा पर तेजी से सड़क निर्माण की गतिविधियों में जुटा नेपाल, भारत भी चौकन्ना

नेपाल भी अब भारतीय सीमा तक सड़क निर्माण की तैयारी में जुड़ गया है. दार्चुला-तिंकर मोटर मार्ग के साथ ही इस समय नेपाल में पिथौरागढ़ जिले से लगी सीमा पर सड़कों का काम तेजी से चल रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2020 11:31 AM

भारत चीन सीमा विवाद के बीच चीन नेपाल भी चीन की गोद में आकर बैठ गया था और चीन के साथ सुर में सुर मिलाकर बात करने लगा था लेकिन अब ये रिपोर्ट सामने आ रही है कि चीन की तरह नेपाल भी अब भारतीय सीमा तक सड़क निर्माण की तैयारी में जुड़ गया है. दार्चुला-तिंकर मोटर मार्ग के साथ ही इस समय नेपाल में पिथौरागढ़ जिले से लगी सीमा पर सड़कों का काम तेजी से चल रहा है. सीमा पर सड़क निर्माण के लिए नेपाल ने अपनी सेना को तैनात किया है. इसके साथ ही बिल्कुल चीन की नकल करते हुए नेपाल ने भी सीमा के पास एक हेलिपैड भी तैयार कर लिया है.

सूत्रों के अनुसार नेपाल ने नेपाली नागरिकों की भारत पर निर्भरता कम करने के लिए ये कदम उठाया है. बता दें कि कई सारे नेपाली नागरिकों को अपने अपने गांव तक पहुंचने के लिए भारत की सीमा क सहारा लेना पड़ता है. यही वजह कि नेपाल यह कार्य जल्द से जल्द पूरा कर चाहते है, सके साथ ही नेपाली सशस्त्र को पेट्रोलिंग करना आसान हो जाएगा.

बताया जाता है कि नेपाल की योजना सीमा से लगे अधिक से अधिक गांवों को यातायात सुविधा से जोड़ने की है. भारतीय क्षेत्र धारचूला से लगे दार्चुला के छांगरू, तिंकर के साथ ही सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछ जाने के बाद भारतीय सीमा पर नेपाली सुरक्षा बलों की पहुंच आसान हो जाएगी.

सेना और itbp के जवानों को रखा गया अलर्ट पर

इस तरह की परिस्थिति को देखते हुए भारतीय जवानों की संख्या को बढ़ाकर कहीं दोगुना और कहीं ढाई गुना तक बढ़ा दिया गया है. नेपाल के दार्चुला क्षेत्र के छांगरु में चीन सीमा पर आइटीबीपी की गुंजी, कालापानी, ऊं पर्वत, लिपुलेख में स्थित पोस्टों सहित कुटी, ज्योलिंगकोंग में भी जवानों की संख्या बढ़ाई गई है. जोहार से लगी सीमा पर भी आइटीबीपी और सेना के जवानों की संख्या बढ़ा कर दोनों बलों को अलर्ट पर रखा गया है.

नेपाल से भी है विवाद

भारत का नेपाल और चीन दोनों से सीमा विवाद है. भारत प्रशासित जम्मू-कश्मीर को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांटने के बाद भारत ने नवंबर में अपना नया नक़्शा जारी किया था. इस नक़्शे में उन जगहों को भारत के हिस्से में दिखाया गया है जिन्हें लेकर नेपाल से विवाद चल रहा है.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version