लता मंगेशकर के निधन पर नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने जताया शोक, अर्पित की भावभीनी श्रद्धांजलि
नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने सुर कोकिला 'भारत रत्न' गायिका लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त किया है. नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी (Nepal President Bidya Devi Bhandari) ने ट्वीट कर लता दीदी के निधन पर शोक जताते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
Lata Mangeshkar Passes Away नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने सुर कोकिला ‘भारत रत्न’ गायिका लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त किया है. नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी (Nepal President Bidya Devi Bhandari) ने ट्वीट कर लता दीदी के निधन पर शोक जताते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
नेपाली भाषा में किया ट्वीट
नेपाल की राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने भी ट्वीट कर लता दीदी के निधन पर शोक जताते हुए अपनी भाषा में लिखा है कि कई नेपाली गीतों को अपनी सुरीली आवाज से सजा चुकीं प्रसिद्ध भारतीय गायिका लता मंगेशकर के निधन की खबर से दुखी हूं. असाधारण प्रतिभा की धनी स्वर्गीय लता मंगेशकर को मैं भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं.
Nepal President Bidya Devi Bhandari condoles Lata Mangeshkar's demise pic.twitter.com/2BgHzKBY66
— ANI (@ANI) February 6, 2022
पाकिस्तान में भी पसरा मातम
गायिका लता मंगेशकर के जाने का गम पाकिस्तान में भी है. पाकिस्तान के नेताओं और सेलेब्स से लेकर आवाम तक, सभी ने सोशल मीडिया पर लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी है. पाकिस्तान के संघीय सूचना व प्रसारण मंत्री फवाद हुसैन ने लिखा है, एक लेजेंड अब नहीं रहीं, लता मंगेशकर सुर साम्राज्ञी थीं, जिन्होंने दशकों तक संगीत की दुनिया में राज किया, वे संगीत की बेजोड़ रानी थीं, उनकी आवाज आने वाले समय में लोगों के दिलों पर राज करती रहेगी
मुंबई के एक अस्पताल में रविवार को हुआ निधन
भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर का रविवार को मुंबई स्थित एक अस्पताल में निधन हो गया. वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं और उन्हें बीमारी के मामूली लक्षण थे. उन्हें 8 जनवरी को ब्रीच कैंडी अस्पताल की गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टर प्रतीत समदानी और उनकी टीम उनका इलाज कर रही थी. वहीं, कल रात उनकी तबीयत सुधरने की खबरें भी आ रही थीं. लकिन, आज 92 वर्षीय गायिका ने सुबह अंतिम सांस ली. उनके जाने से पूरा देश शोक की लहर में डूबा हुआ है.