नेपाल के राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल की तबीयत बिगड़ी, महराजगंज से दिल्ली एम्स रेफर

नेपाल के राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. ऑक्सीजन स्तर में गिरावट के बाद 78 वर्षीय पौडेल को अस्पताल लाया गया था. 15 दिनों से एंटीबायोटिक्स लेने के बावजूद उनकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ.

By ArbindKumar Mishra | April 19, 2023 8:42 AM

नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल की तबीयत खराब हो गयी. जिसके बाद उन्हें काठमांडू के महाराजगंज में टीचिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन अब उन्हें वहां से दिल्ली एम्स लाया जा रहा है.

नेपाली राष्ट्रपति को सांस लेने में हो रही दिक्कत

नेपाल के राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद मंगलवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. ऑक्सीजन स्तर में गिरावट के बाद 78 वर्षीय पौडेल को अस्पताल लाया गया था. 15 दिनों से एंटीबायोटिक्स लेने के बावजूद उनकी स्थिति में सुधार नहीं हुआ.

प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल ‘प्रचंड’ ने पौडेल का लिया हालचाल

नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दहल ‘प्रचंड’ ने पौडेल का हालचाल जानने के लिए अस्पताल का दौरा किया था.

एक महीने के भीतर दो बार अस्पताल में भर्ती हुए नेपाली राष्ट्रपति

यह दूसरा मौका है जब राष्ट्रपति एक महीने के भीतर अस्पताल में भर्ती हुए हैं. पिछले हफ्ते पेट में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Next Article

Exit mobile version