नेपाली नागरिक ने एयर इंडिया के विमान में काटा बवाल, टॉयलेट का दरवाजा भी तोड़ा

महेश पंडित नाम के नेपाली नागरिक ने पहले अपनी सीट बदली. जब क्रू मेंबर आदित्य ने उसे ऐसा करने पर रोका, तो महेश उसे धक्का देने लगा. आदित्य ने इसकी शिकायत सीनियर पायलट से की महेश थोड़ी देर के लिए शांत हो गया. कुछ देर बाद वो नागरिक वॉशरूम में स्मोकिंग करने लगा.

By Shradha Chhetry | July 12, 2023 12:33 PM

नई दिल्ली : टोरंटो से दिल्ली आ रही एयर इंडिया के विमान में नेपाल के नागरिक ने बवाल मचाया. उसने केबिन क्रू के एक मेंबर के साथ पहले बदसलूकी की, उसके बाद टॉयलेट का दरवाजा भी तोड़ दिया. पीड़ित केबिन के सुपरवाइजर आदित्य कुमार ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, महेश पंडित नाम के यात्री ने अपनी सीट बदली और फिर उसके बाद केबिन क्रू के सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार किया. दर्ज एफआईआर में बताया गया है कि पायलट के समझाने के बावजूद भी यात्री नहीं माना और बद्तमीजी करने लगा.

वॉशरूम का दरवाजा भी तोड़ा

मिली जानकारी के मुताबिक, महेश पंडित नाम के नेपाली नागरिक ने पहले अपनी सीट बदली. जब क्रू मेंबर आदित्य ने उसे ऐसा करने पर रोका, तो महेश उसे धक्का देने लगा. आदित्य ने इसकी शिकायत सीनियर पायलट से की महेश थोड़ी देर के लिए शांत हो गया. कुछ देर बाद वो नागरिक वॉशरूम में स्मोकिंग करने लगा. स्मोक अलार्म बजने पर उसे क्रू मेंबर्स ने उसे टॉयलेट के अंदर सिगरेट और लाइटर के साथ पकड़ा गया. उसे रोकने की कोशिश करने पर उसने वॉशरूम का दरवाजा ही तोड़ दिया. इस पर जब दूसरे सवारी महेश पंडित को रोकने आए, तो उसने उनके साथ भी मारपीट करने की कोशिश की. इसके बाद किसी तरह उसे काबू में किया गया और दिल्ली पहुंचने पर उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया.

आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज 

दिल्ली पुलिस ने यात्री के खिलाफ आईजीआई पुलिस स्टेशन में धारा 323/506/336 भारतीय दंड संहिता और 22,23,25 विमान नियमों के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की जांच चल रही है.

विमान में इस तरह की घटनाएं पहले भी घटी है

बता दें कि इससे पहले भी कई बार विमान में इस तरह की घटनाएं घटी हैं. एक मामला पिछले साल 26 नवंबर का था, जब शंकर मिश्रा नाम के व्यक्ति ने न्यूयॉर्क-दिल्ली एयर इंडिया की उड़ान में एक बुजुर्ग महिला पर नशे की हालत में पेशाब कर दिया था. इस मामले में मिश्रा को गिरफ्तार किया गया था, हालांकि, लगभग एक महीने जेल में बिताने के बाद उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था. जनवरी में स्पाइसजेट की फ्लाइट में एक पैसेंजर ने एयरहॉस्टेस के साथ बदतमीजी की थी. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया था.

Next Article

Exit mobile version