वेब सीरीज A Suitable Boy के सीन पर छिड़ा विवाद, शिवराज सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम
नेटफ्लिक्स (Netflix) की नई वेब सीरीज A Suitable Boy के एक सीन पर छीड़े विवाद के बाद मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने बड़ा फैसला लिया है.
नेटफ्लिक्स (Netflix) की नई वेब सीरीज A Suitable Boy के एक सीन पर छीड़े विवाद के बाद मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. मध्य प्रदेश के धार्मिक जगहों पर होने वाली वेब सीरीज़ और फिल्मों की शूटिंग की सरकार वीडियोग्राफी कराएगी. सरकार प्रदेश के किसी भी धार्मिक स्थल पर होने वाली शूटिंग की वीडियोग्राफी करायेगी, वहीं इन स्थानों में अगर अश्लील दृश्य शूट किए जाते हैं, तो संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
अधिकारियों को राज्य के सभी धार्मिक स्थान जो शूटिंग के लिए चिन्हित हैं वहां रिकॉर्डिंग के लिए निर्देशित किया है ताकि किसी आपत्तिजनक दृश्य का फिल्मांकन न हो सके। अगर फिल्मांकन होता है तो निर्माता-निर्देशक की गलती मानी जाएगी और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी: म.प्र. के गृहमंत्री https://t.co/i6xA0TKbVc pic.twitter.com/u8zy69gNre
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 24, 2020
मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि अधिकारियों को राज्य के सभी धार्मिक स्थान जो शूटिंग के लिए चिन्हित हैं वहां रिकॉर्डिंग के लिए निर्देशित किया है ताकि किसी आपत्तिजनक दृश्य का फिल्मांकन न हो सके. उन्होंने आगे कहा कि अगर फिल्मांकन होता है तो निर्माता-निर्देशक की गलती मानी जाएगी और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
मालूम हो किअ सुटेबल ब्वॉय’ में मंदिर परिसर में फिल्माए गए एक दृश्य पर सोमवार को म.प्र. के गृहमंत्री ने कहा था कि उसमें कुछ भी ‘सुटेबल’ नहीं लगा मुझे. हमारे मंदिर के अंदर कोई भी चुंबन का दृश्य फिल्माया जाए और पीछे से रामधुन बजाई जाए मैं इसको अच्छा नहीं मानता, इसके लिए अन्य स्थान भी हैं. बता दें कि नेटफ्लिक्स (Netflix) की नई वेब सीरीज `A Suitable Boy` पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप लगे हैं. मध्य प्रदेश बीजेपी नेता ने मंदिर में फिल्माये गये एक दृश्य पर नाराजगी जाहिर करते हुए एक्शन लेने की मांग की थी.