यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए नयी एडवाइजरी जारी, 21 मार्च को बेंगलुरु पहुंचेगा नवीन का शव

Russia Ukraine Crisis: कहा गया है कि भारतीय दूतावास अपने हर नागरिक की मदद करने के लिए दिन रात 24 घंटे काम कर रहा है. भारतीय दूतावास की ओर से तीन फोन नंबर भी जारी किये गये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 18, 2022 9:14 PM
an image

Russia Ukraine Crisis: यूक्रेन में फंसे लोगों के लिए भारतीय दूतावास ने एक एडवाइजरी जारी की है. इसमें बताया गया है कि उन्हें किसी तरह की मदद की जरूरत हो, तो वे बेझिझक भारतीय दूतावास से संपर्क कर सकते हैं. इस बीच, खबर है कि कर्नाटक के नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर (Naveen Shekarappa Gyanagoudarm) का शव सोमवार (21 मार्च 2022) को बेंगलुरु पहुंचेगा. कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने पहले ट्वीट किया था कि शव 20 मार्च को आयेगा, बाद में उसे डिलीट करके नया ट्वीट किया कि शव 21 मार्च को आयेगा.

भारतीय दूतावास से मदद मांग सकते हैं यूक्रेन में फंसे लोग

कीव स्थित भारतीय दूतावास की ओर से शुक्रवार को एक संक्षिप्त एडवाइजरी जारी की गयी, जिसमें कहा गया है कि भारतीय दूतावास अपने हर नागरिक की मदद करने के लिए दिन रात 24 घंटे काम कर रहा है. भारतीय दूतावास की ओर से तीन फोन नंबर भी जारी किये गये हैं. ये व्हाट्सऐप नंबर हैं, जिस पर लोग अपना मैसेज भेज सकते हैं.

तीन फोन नंबर और ई-मेल आईडी भी जारी किया

दूतावास की ओर से जो फोन नंबर जारी किये गये हैं, उस पर यूक्रेन में फंसा कोई भी भारतीय अपना मैसेज डाल सकता है. दूतावास उसकी हरसंभव मदद करेगा. ये नंबर इस प्रकार हैं: +380933559958, +919205290802 और +917428022564. व्हाट्सऐप नंबर के अलावा एक ई-मेल आईडी भी जारी की गयी है. लोग cons1.kyiv@mea.gov.in पर ई-मेल से भी अपनी जरूरतों के बारे में दूतावास को अवगत करा सकेंगे.

Also Read: हमारे सभी नागरिक कीव छोड़ चुके हैं, नवीन के शव को भारत लाया जायेगा, विदेश मंत्रालय ने दी जानकारी

पोलैंड में भारतीय दूतावास ने खोला है कैंप ऑफिस

कीव स्थित भारतीय दूतावास अभी अस्थायी रूप से बंद है. भारतीय दूतावास ने इन दिनों पोलैंड के वारसॉ में कैंप ऑफिस खोल रखा है. यूक्रेन की सीमा से सटे देशों से भारत सरकार ने अपने 22 हजार से अधिक नागरिकों को सुरक्षा अपने वतन पहुंचाया है. अब भी कुछ लोग यूक्रेन मं फंसे हैं, जिनको मदद की दरकार हो सकती है.

जारी है भारत सरकार का ‘ऑपरेशन गंगा’

भारत सरकार ने रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालने के लिए ‘ऑपरेशन गंगा’ की शुरुआत की थी. इस ऑपरेशन के जरिये सरकारी, गैर-सरकारी एवं भारतीय वायुसेना के विमानों की मदद ली गयी और लोगों को सुरक्षित वापस लाया गया. यह ऑपरेशन अभी जारी है. सरकार ने कहा है कि जब तक सभी भारतीय सुरक्षित नहीं लौट आते, यह ऑपरेशन जारी रहेगा.

Also Read: Russia-Ukraine War: कर्नाटक के छात्र की यूक्रेन के खारकीव में मौत, पीएम मोदी ने नवीन के पिता से की बात

21 मार्च को भारत पहुंचेगा नवीन का शव

कर्नाटक के नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर का शव 21 मार्च को यूक्रेन से बेंगलुरु पहुंचेगा. रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान हुई भीषण गोलाबारी में गोली लगने से कर्नाटक के मेडिकल स्टूडेंट नवीन की यूक्रेन में मौत हो गयी थी. रविवार को उसका शव गृह राज्य कर्नाटक पहुंच जायेगा. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने खुद यह जानकारी दी.

Posted By: Mithilesh Jha

Exit mobile version