गुजरात में कोरोना वायरस संक्रमण के 380 नए मामले आए, 296 मरीज ठीक हुए

गुजरात में पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है. विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इसी अवधि में 296 और रोगियों के संक्रमण से उबरने के बाद राज्य में अब तक ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,61,871 हो गई.

By Agency | February 24, 2021 10:40 PM

गुजरात में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 380 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,68,147 हो गए. स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. गुजरात में पिछले कुछ दिनों से संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखने को मिल रही है. विभाग ने एक विज्ञप्ति में कहा कि इसी अवधि में 296 और रोगियों के संक्रमण से उबरने के बाद राज्य में अब तक ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,61,871 हो गई.

Also Read: महाराष्ट्र में फिर पैर जमा रहा है कोरोना वायरस, चार महीने में 8000 से अधिक नये मामले

वहीं, अहमदाबाद में कोविड-19 के एक मरीज की मौत के साथ राज्य में इस घातक वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 4,407 हो गई. विज्ञप्ति में कहा गया कि राज्य में फिलहाल 1,869 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें से 33 की हालत नाजुक बनी हुई है. इसके साथ ही गुजरात में मरीजों के ठीक होने की दर 97.66 प्रतिशत हो गई है.

Also Read: चुनाव से पहले सबरीमला, सीएए विरोधी प्रदर्शनों के दौरान दर्ज मामले वापस लेगी केरल सरकार

इसमें कहा गया है कि गुजरात में अब तक 8,16,238 लोगों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी गई है, जबकि 74,457 को दूसरी खुराक मिली है. इस बीच, केंद्र शासित प्रदेश दादरा नागर हवेली में बुधवार को कोविड​​-19 के दो नए मामले सामने आए हैं.

Next Article

Exit mobile version