Loading election data...

दिल्ली में कोविड-19 के 3834 नए मामले, 36 मरीजों की मौत

दिल्ली में कोविड-19 के 3834 नए मामले आने से बृहस्पतिवार को संक्रमितों की संख्या 2.60 लाख से अधिक हो गयी . संक्रमण से 36 और मरीजों की मौत हो जाने से अब तक 5123 लोगों की मौत हो चुकी है . दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की संख्या 2,60,623 हो गयी है .

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 24, 2020 10:17 PM

नयी दिल्ली : दिल्ली में कोविड-19 के 3834 नए मामले आने से बृहस्पतिवार को संक्रमितों की संख्या 2.60 लाख से अधिक हो गयी . संक्रमण से 36 और मरीजों की मौत हो जाने से अब तक 5123 लोगों की मौत हो चुकी है . दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की संख्या 2,60,623 हो गयी है .

बुलेटिन में कहा गया कि 59,183 जांच की गयी. आरटी-पीसीआर, सीबीनैट, ट्रूनेट पद्धति से 9,814 नमूनों की जांच की गयी जबकि रैपिड एंटीजन तरीके से 49,369 जांच की गयी. शहर में 2059 निषिद्ध क्षेत्र हैं .

Also Read:
शरद यादव की बेटी ने बताया, पिता की खराब तबीतय के वक्त परिवार का साथ दे रहे हैं पीएम मोदी समेत कई दिग्गज नेता

बुलेटिन में बताया गया कि स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने जांच की स्थिति की समीक्षा के लिए दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों के चिकित्सा निदेशकों, चिकित्सा अधीक्षकों के साथ बैठक की. बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली के मुख्य सचिव ने कोविड-19 मामलों से निपटने के संबंध में जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की .

Posted By – Pankaj Kumar Pathak

Next Article

Exit mobile version