New Coronavirus Strain: ब्रिटेन से भारत आये 8 व्यक्तियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कंप, अलर्ट मोड में सरकार

New Coronavirus Strain: ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नये रूप (स्ट्रेन) के तेजी से पांव पसारने के बाद दुनिया भर में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं सोमवार की रात लंदन से दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचे यात्री और चालक दल के पांच सदस्य कोरोना पॉजीटिव पाये गये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2020 1:34 PM

New Coronavirus Strain: ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नये रूप (स्ट्रेन) के तेजी से पांव पसारने के बाद दुनिया भर में हड़कंप मचा हुआ है. भारत समेत कई देशों ने ब्रिटेन से विमानों की आवाजाही पर रोक लगा दी है. वहीं सोमवार की रात लंदन से दिल्ली हवाई अड्डे पर पहुंचे यात्री और चालक दल के पांच सदस्य कोरोना पॉजीटिव पाये गये हैं. बता दें कि सोमवार की रात लंदन से 266 यात्रियों को लेकर एक विमान दिल्ली आया था.


कोलकाता में मिले दो मरीज 

दिल्ली एयरपोर्ट में हुए जांच में ये यात्री कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. पॉजीटिव पाये गये लोगों को इंस्टिट्यूशनल कोरेंटिन सेंटर पर भेजा गया है, वहीं इनके सैंपलों की आगे की जांच के लिए एनसीडीसी के पास भेजे गए हैं. वहीं कोलकाता हवाई अड्डे के अधिकारी ने बताया है कि यूके से रविवार को कोलकाता पहुंचे दो यात्रियों की COVID -19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.

Also Read: New Coronavirus Strain: ब्रिटेन में बेकाबू हुआ कोरोना का नया रूप, भारत समेत 43 देशों ने तोड़ा संपर्क, अबतक इन जगहों पर नए स्ट्रेन की हुई पुष्टि
ब्रिटेन से चेन्नई आये एक व्यक्ति भी मिला संक्रमित 

तमिलनाडु में हाल ही में यूनाइटेड किंगडम से लौटे एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. व्यक्ति को चेन्नई के किंग्स इंस्टीट्यूट में भर्ती कराया गया है. ब्रिटेन से लौटे चेन्नई के शख्स कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से अधिकारियों ने उसके संपर्क में आये लोगों का ट्रेसिंग शुरू कर दिया है. साथ ही प्रशासन ने उसके व्यक्ति के सैंपल को पुणे में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में भेजा गया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि मरीज कोरोना के नये स्ट्रेन से संक्रमित है कि नहीं. तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृष्णन ने कहा है कि राज्य प्रशासन देश में आने वाले अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों की सख्ती से जाँच और निगरानी कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version