New Coronavirus Strain: ब्रिटेन में बेकाबू हुआ कोरोना का नया रूप, भारत समेत 43 देशों ने तोड़ा संपर्क, अबतक इन जगहों पर नए स्ट्रेन की हुई पुष्टि
New Coronavirus Strain : ब्रिटेन में कोरोना कोरोनावायरस का नया स्ट्रेन मिलने के बाद से पूरी दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है. कोरोनावायरस का नया स्ट्रेन से बचाव के मद्देनजर भारत समेत दुनिया के करीब 43 देशों ने ब्रिटेन से संपर्क तोड़ दिया है और विमानों की आवाजाही पर रोक लगा दी है.
New Coronavirus Strain : ब्रिटेन में कोरोनावायरस का नया स्ट्रेन मिलने के बाद से पूरी दुनिया में हड़कंप मचा हुआ है. कोरोनावायरस का नया स्ट्रेन से बचाव के मद्देनजर भारत समेत दुनिया के करीब 43 देशों ने ब्रिटेन से संपर्क तोड़ दिया है और विमानों की आवाजाही पर रोक लगा दी है. कई यूरोपीय देशों ने ब्रिटेन से लगती अपने बॉर्डरों को बंद कर दिया है. ब्रिटेन में कोरोनावायरस का नया स्ट्रेन मिलने से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
Mumbai: Passengers who arrived from United Kingdom have been sent to institutional quarantine in the wake of new Coronavirus strain.
People who came to receive them say, "Govt should have informed us before. Didn't passengers board flight after being permitted by authorities?" https://t.co/btlPfY8Rnw pic.twitter.com/7BDcdK2zbA
— ANI (@ANI) December 21, 2020
भारत ने भी ट्रैवल पर लगाया बैन
सोमवार को नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने घोषणा में बताया कि भारत ने UK से आने वाली सभी उड़ानें 31 दिसंबर तक के लिए निलंबित कर दिया है. वहीं, ब्रिटिश उड़ानों से भारत आनेवाले यात्रियों की एयरपोर्ट पर आरटी-पीसीआर तरीके से कोरोना जांच की जायेगी. बता दें कि एयरपोर्ट पर जांच में जो यात्री कोरोना पॉजिटिव पाये जाते हैं, उन्हें राज्यों की ओर से स्थापित इंस्टिट्यूशनल कोरेंटिन पर भेजा जायेगा और टेस्ट में निगेटिव पाए जाने वाले लोगों को 7 दिनों तक घर में आइसोलेट रहना होगा.
Also Read: Kisan Andolan LIVE Updates: आंदोलन में शामिल होने महाराष्ट्र के हजारों किसानों ने दिल्ली कूच किया, सरकार से बातचीत को लेकर किसान संगठन आज करेंगे फैसला
इन देशों में मिला कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन
बता दें कि कोरोनावायरस का नया स्ट्रेन ब्रिटेन के अलावा पांच और देशों में मिला है. ये देश हैं- ऑस्ट्रेलिया, इटली, नीदरलैंड, जिब्राल्टर और डेनमार्क प्रमुख हैं.वहीं ब्रिटेन से मुंबई आये यात्रियों को इंस्टिट्यूशनल कोरेंटिन पर भेजा जा रहा है. बीएमसी के आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने कहा कि ब्रिटेन से कल दोपहर 2:30 बजे के बाद से मुंबई में कोई ब्रिटेन से कोई फ्लाइट नहीं उतरेगी. उन्होंने कहा कि जांच में निगेटिव पाए जाने वाले लोगों को होटलों में कोरेंटिन किया जायेगा, वहीं जो यात्री कोरोना पॉजिटिव पाये जायेंगे उन्हें जीटी अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा.