Corona News: पिछले 24 घंटे में कोरोना के 10,158 नए मामले, जानिए नया कोविड वैरिएंट ‘Arcturus’ कितना है खतरनाक?
डेल्टा , ओमीक्रोन के बाद अब कोविड का एक नया वैरिएंट ‘Arcturus' लोगों में दहशत फैला रहा है . कई देशों में ये बच्चों में देखने को मिल रहा है जिसके लक्षण ओमीक्रोन से काफी अलग है. इस वैरिएंट में तेज बुखार, जुखाम, खुजली आंखों का लाल होना और जलन की समस्या होती है.
डेल्टा , ओमीक्रोन के बाद अब कोविड का एक नया वैरिएंट लोगों में दहशत फैला रहा है . कई देशों में ये बच्चों में देखने को मिल रहा है जिसके लक्षण ओमीक्रोन से काफी अलग है. कोविड के नए वैरिएंट का नाम Arcturus (XBB.1.16) है, जो यूएस सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया जैसे कई देशों में मिला है.
इस वैरिएंट में तेज बुखार, जुखाम, खुजली आंखों का लाल होना और जलन की समस्या होती है.
WHO ने इस नए वैरिएंट को मार्च के आखीर में मोनेटरिंग के लिए रखा था. विभाग का कहना था कि ये अभी तक का सबसे तेजी से फैलने वाला वैरिएंट है. WHO बताया कि XBB.1.16 वैरिएंट पर वर्ल्ड हेल्थ बॉडी को ध्यान देना चाहिए. डॉक्टर विपिन जो इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक कमेटी के पूर्व हेड हैं उनका कहना है कि इस वैरिएंट में तेज बुखार, जुखाम, खुजली आंखों का लाल होना और जलन की समस्या होती है.
देश में एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 44,998 हुई
आपको बताएं कि, एक बार फिर देश में तेजी से कोरोना फैल रहा है. बुधवार को देश में कोरोना के 10,158 नए मामले सामने आए, जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 44,998 हो गई . सरकार लोगों से एहतियात बरतने की सलाह दे रही है. वहीं दिल्ली में भी कोविड के मामले तेजी से बढ़ रही है.
Arcturus वैरिएंट दो सब वैरिएंट से मिलकर बना है
बताया जा रहा है कि ये नया वैरिएंट दो सब वैरिएंट से मिलकर बना है. रिपोर्ट्स के अनुसार वैज्ञानिकों का कहना है कि ये नया वैरिएंट और वैरिएंट्स के मुकाबले 1.17 से 1.27 गुना तेजी से फैलता है.