नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ने वालों को रेलवे बड़ा तोहफा देने जा रही है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर से लैस किया जाएगा. करीब 6,500 करोड़ रुपये खर्च करके नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की सूरत बदली जाएगी. इसके साथ ही रेलवे ने स्टेशन के आसपास होटल, ऑफिस समेत दूसरे कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स बनाने का फैसला भी लिया है.
दरअसल, रेलवे भूमि विकास प्राधिकरण (RLDA) ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर से लैस करने के लिए निविदा आमंत्रित किए हैं. टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक पहले चरण में 110 एकड़ जमीन पर विकास योजनाओं को मूर्त रूप दिया जाएगा. स्टेशन के अजमेरी गेट की तरफ वाले हिस्से में 40 मंजिल की होटल बनाने की योजना है. कनॉट प्लेस के नजदीकी इलाके में 2.30 लाख स्क्वायर फीट की जमीन पर कॉमर्शियल कॉम्लेक्स बनाने की बात सामने आई है. भीड़ से निजात दिलाने के लिए एक फ्लाईओवर भी बनाया जाएगा. इसके अलावा स्टेडियम के विकास करने के साथ तीन रेलवे कॉलोनी का भी पुनर्निमाण भी होगा.
प्रस्तावित स्टेशन की कायापलट 33 लाख स्क्वायर फीट एरिया में होगी. यह इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 से 60 फीसदी ज्यादा है. खास बात यह है कि योजनाओं को पूरा करने के साथ ही ट्रैफिक और पैदल चलने वालों का खास ख्याल रखा गया है. इसके अलावा मल्टीलेवल कार पार्किंग के साथ ही 40 हजार स्क्वायर मीटर एरिया में रेलवे के ऑफिस का निर्माण भी कराया जाएगा. सारी कोशिश यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं देने की है.
Posted : Abhishek.