Loading election data...

दिल्ली: रेलवे की लापरवाही का शिकार हुई महिला! स्टेशन पर करंट लगने से मौत

मृतक की पहचान साक्षी आहूजा के रूप में हुई है जो दिल्ली के प्रीत विहार की रहने वाली थी. घटना के वक्त उनके साथ उनके पति भी थे. हादसा होने से पहले दोनों स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने की योजना बना रहे थे. पीड़ित परिवार ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

By Abhishek Anand | June 25, 2023 4:40 PM

दिल्ली: एक दुखद घटना में, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन परिसर में बिजली का करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई, एएनआई ने रविवार को बताया. यह घटना स्टेशन परिसर में जलजमाव वाले स्थान पर हुई जहां बिजली विभाग द्वारा चल रहे काम के कारण बिजली के तार लगाए गए थे.

घटना के लिए अधिकारी जिम्मेदार- परिजन 

साक्षी के पिता लोकेश कुमार चोपड़ा ने कहा, “हम चंडीगढ़ जा रहे थे. मैं पार्किंग क्षेत्र में था जब मुझे सूचना मिली कि मेरी बेटी साक्षी आहूजा की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई है. यह संबंधित अधिकारी की लापरवाही के कारण हुआ है.” समाचार एजेंसी एएनआई.

मृतक की पहचान साक्षी आहूजा के रूप में हुई 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतक की पहचान साक्षी आहूजा के रूप में हुई है जो दिल्ली के प्रीत विहार की रहने वाली थी. घटना के वक्त उनके साथ उनके पति भी थे. हादसा होने से पहले दोनों स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने की योजना बना रहे थे. पीड़ित परिवार ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है, जिसके कारण उनकी मौत हुई है.

लापरवाही के आरोप में मामला दर्ज 

कथित तौर पर, क्षेत्र में मरम्मत कार्य किया गया था. इसलिए, बहुत सारे बिजली के तार पानी से चिपके हुए थे, जो दुर्घटना का कारण बने. कथित तौर पर पीड़िता ने पानी में जाने से बचने के लिए एक खंभा पकड़ लिया और करंट की चपेट में आ गई जिससे उसकी तुरंत मौत हो गई. दिल्ली पुलिस ने बताया कि संबंधित प्राधिकारी पर लापरवाही का आरोप लगाने वाली एक शिकायत प्राप्त हुई थी और आईपीसी की धारा 287/304-ए के तहत मामला दर्ज किया गया था. एफएसएल, रोहिणी की टीम घटना स्थल का निरीक्षण कर रही है. जांच चल रही है.

Also Read: झारखंड के अफसरों को 10-12 जुलाई तक दिल्ली के एक्सपर्ट देंगे ट्रेनिंग, बोले विधानसभा अध्यक्ष रबींद्र नाथ महतो

Next Article

Exit mobile version