विदेश मंत्रालय के नए प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने संभाला कामकाज , रवीश कुमार की ली जगह

वरिष्ठ राजनयिक अनुराग श्रीवास्तव ने सोमवार को रवीश कुमार की जगह विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के तौर पर प्रभार संभाल लिया. भारतीय विदेश सेवा के 1999 बैच के अधिकारी श्रीवास्तव इससे पहले इथियोपिया में भारत के राजदूत के तौर पर पदस्थ थे.

By Mohan Singh | April 6, 2020 3:32 PM

नयी दिल्ली : वरिष्ठ राजनयिक अनुराग श्रीवास्तव ने सोमवार को रवीश कुमार की जगह विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के तौर पर प्रभार संभाल लिया. भारतीय विदेश सेवा के 1999 बैच के अधिकारी श्रीवास्तव इससे पहले इथियोपिया में भारत के राजदूत के तौर पर पदस्थ थे.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘भारत के विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता के तौर पर प्रभार संभालकर सम्मानित और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. मैं इस नयी भूमिका में अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने के लिए सभी के साथ मिलकर काम करने को लेकर आशान्वित हूं.

इथियोपिया में भारत के राजदूत के रूप में नियुक्ति से पहले श्रीवास्तव विदेश मंत्रालय में वित्त विभाग का कामकाज देख रहे थे. वह जिनेवा में संयुक्त राष्ट्र के स्थायी मिशन में काम कर चुके हैं जहां वह मानवाधिकारों, शरणार्थियों के मुद्दों और व्यापार नीति से संबंधित कार्यभार संभालते थे.

अनुराग श्रीवास्तव विदेश सेवा के 1999 बैच के अधिकारी हैं. उनकी तैनाती इथोपिया में भारत के राजदूत के तौर थी. राजदूत बनने से पहले अनुराग विदेश मंत्रालय में वित्त विभाग की जिम्मेदारी देख रहे थे. इसके अलावा श्रीलंका में भारतीय उच्चायोग के राजनीति विभाग में भी काम कर चुके हैं. नई भूमिका में पद संभालने से पहले अनुराग एलस्टर्नल पब्लिसिटी डिवीजन में अंडर सेक्रेटरी रह चुके हैं. विदेश मंत्रालय में उनके जिम्मे मंत्रालय के प्रचार विभाग की कमान होगी

अनुराग ने अपनी उच्च शिक्षा दिल्ली यूनिवर्सिटी से पूरी की. अनुराग श्रीवास्तव के पास इंजीनियरिंग और बिजनेस मैनेजमेंट में डिग्री है. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने कार्पोरेट सेक्टर को अपनी सेवाएं दीं. नौकरी करते इसी दौरान उन्हें पब्लिक सर्विस कमीशन की तैयारी की. आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और 1999 में उनका चयन विदेश सेवा के लिए हुआ. साथ ही यूनाइटेड किंगडम की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से डिप्लोमैटिक स्टडीज में पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा है

Next Article

Exit mobile version