New IT Rules : भारत सरकार ने टि्वटर को भेजा अंतिम नोटिस कहा, नियमों का पालन करें नहीं तो होगी कार्रवाई

नया आईटी नियम 26 मई से लागू हो रहा है. टि्वटर ने अबतक रेजिडेंट ग्रीवेंस ऑफिसर की नियुक्ति नहीं की है. सरकार ने कहा है जल्द से जल्द ये करें ताकि नियमों का पालन संभव हो सके. नये डिजिटल नियमों का पालन करने के लिए सरकार की तरफ से यह नोटिस जारी किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2021 1:44 PM
an image

भारत सरकार ने टि्वटर को अंतिम नोटिस भेजा है. इस नोटिस में उनसे कहा गया है कि आईटी नियमों का पालन करें नहीं तो कार्रवाई होगी. ट्विटर ने आज कई बड़े नेताओं के अकाउंट भी अनवेरिफाइड किये हालांकि बाद में फिर उसे वेरिफाइड किया गया.

नया आईटी नियम 26 मई से लागू हो रहा है. टि्वटर ने अबतक रेजिडेंट ग्रीवेंस ऑफिसर की नियुक्ति नहीं की है. सरकार ने कहा है जल्द से जल्द ये करें ताकि नियमों का पालन संभव हो सके. नये डिजिटल नियमों का पालन करने के लिए सरकार की तरफ से यह नोटिस जारी किया है.

Also Read: अब IMA भी जूनियर डॉक्टरों की मांग के साथ, मध्यप्रेदश में 3000 डॉक्टरों ने दिया है इस्तीफा

इन नये नियमों के तहत 50 लाख से ज्यादा यूजर वाले किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को यूजर्स की शिकायत सुनने और निवारण के लिए कम से कम तीन अधिकारियों को नियुक्त करना जरूरी होगा. यहां किसी की तरह की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करना होगा.

Also Read: सिर्फ कोरोना ही नहीं ब्लैक फंगस से भी बचाती है कोविड वैक्सीन

इन नियमों में ओरिजिनेटर यानी सोर्स को ट्रैक करना जरूरी कर दिया गया है. सरकार का इसके पीछे तर्क है कि अगर कोई मैसेज वायरल होता है और उससे किसी भी तरह की परेशानी होती है तो सोर्स को ट्रैक करना जरूरी है.

Exit mobile version