दार्जीलिंग की वादियों में टॉय ट्रेन की ‘छुक-छुक’, डेढ़ साल बाद न्यू जलपाईगुड़ी से Toy Train की शुरुआत

टॉय ट्रेन से सफर करने वालों को गाइडलाइंस का पालन करना है और तमाम एहतियात बरतनी है. इस टॉय ट्रेन के दोबारा परिचालन को लेकर स्थानीय लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. कई लोग तो सड़क किनारे खड़े होकर टॉय ट्रेन की तसवीर और वीडियो मोबाइल में कैद करते देखे गए.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2021 2:55 PM

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग की खूबसूरत वादियों में दौड़ने वाली टॉय ट्रेन का परिचालन फिर से शुरू कर दिया गया है. करीब डेढ़ साल से इस ट्रेन पर ब्रेक लगा था. कोरोना संकट को देखते हुए ट्रेन के परिचालन रोका गया था. बुधवार से विश्व प्रसिद्ध टॉय ट्रेन को फिर शुरू किया गया.

Also Read: केंद्रीय मंत्री नीशीथ प्रमाणिक ने बंगाल बंटवारे की मांग को दिया समर्थन, बोले- जनता की भावनाओं पर विचार जरूरी
दार्जीलिंग की वादियों में टॉय ट्रेन की ‘छुक-छुक’, डेढ़ साल बाद न्यू जलपाईगुड़ी से toy train की शुरुआत 5

कोरोना संक्रमण को देखते हुए गाइडलाइंस के बीच ट्रेन को चलाया जा रहा है. टॉय ट्रेन से सफर करने वालों को गाइडलाइंस का पालन करना है और तमाम एहतियात बरतनी है. इस टॉय ट्रेन के दोबारा परिचालन को लेकर स्थानीय लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. कई लोग तो सड़क किनारे खड़े होकर टॉय ट्रेन की तसवीर और वीडियो मोबाइल में कैद करते देखे गए.

दार्जीलिंग की वादियों में टॉय ट्रेन की ‘छुक-छुक’, डेढ़ साल बाद न्यू जलपाईगुड़ी से toy train की शुरुआत 6

न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से दार्जीलिंग तक चलने वाली वर्ल्ड हेरिटेज में शुमार टॉय ट्रेन को लेकर लोगों के बीच काफी उत्साह है. कटिहार रेल डिवीजन के डीआरएम एसके चौधरी भी टॉय ट्रेन दोबारा शुरू करने के खास मौके पर मौजूद दिखे. उन्होंने कहा कि लोगों को टॉय ट्रेन के सफर का लुत्फ उठाना चाहिए. साथ ही, टूर ऑपरेटर्स भी लोगों को टॉय ट्रेन के बारे में जरूर बताएं.

Also Read: बंगाल हिंसा की जांच के लिए ‘स्पेशल-109’, चारों जोन में CBI की जांच तेज, सारे जिले के SP भेज रहे रिपोर्ट
दार्जीलिंग की वादियों में टॉय ट्रेन की ‘छुक-छुक’, डेढ़ साल बाद न्यू जलपाईगुड़ी से toy train की शुरुआत 7

न्यू जलपाईगुड़ी और दार्जीलिंग के बीच चलने वाली टॉय ट्रेन की बात करें तो इसे ब्रिटिश शासन काल में 1879 और 1881 के बीच बनाया गया था. टॉय ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से दार्जीलिंग के बीच करीब 88 किलोमीटर की दूरी तय करती है. टॉय ट्रेन को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिलता है. यहां तक कि देश-विदेश के पर्यटक भी टॉय ट्रेन से सफर के लिए पहुंचते हैं.

Next Article

Exit mobile version