11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

15 दिन में इतने महंगे हो गये रसोई गैस, तेल कंपनियों ने भी बढ़ाये दाम, जानिये क्या है नयी कीमत

आम आदमी की रसोई पर एक बार फिर से महंगाई (Price Rise) की मार पड़ी है. दो दिसंबर (Month of December) के रात में तेल कंपनियों (Oil companies) ने रसोई गैस (LPG) की कीमत में 50 रुपये का इजाफा किया था.

आम आदमी की रसोई पर एक बार फिर से महंगाई (Price Rise) की मार पड़ी है. दो दिसंबर (Month of December) के रात में तेल कंपनियों (Oil companies) ने रसोई गैस (LPG) की कीमत में 50 रुपये का इजाफा किया था. लेकिन फिर 15 दिसंबर को एक बार फिर से रसोई गैस सिलिंडर (LPG Cylinder) की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी. इस तरह मात्र 15 दिनों में ही आम आदमी (Common Men) पर रसोई गैस के रूप में 100 रुपये का अतिरिक्त बोझ बढ़ गया है.

पांच महीने तक नहीं बढ़ी थीं कीमतें : इससे पहले जुलाई से नवंबर (July to November) तक सिलिंडर की कीमतों (Cylinder prices) में पांच महीने (five month) तक कोई बदलाव नहीं किया गया था.

तीन साल में 203 रूपये तक घटी सब्सिडी : रसोई गैस की सब्सिडी में 203 रुपये तक की कमी आयी है. पिछले महीने एलपीजी ग्राहकों के खाते में लगभग 79 रुपये सब्सिडी मिली, जबकि एलपीजी सिलिंडर की कीमत 692 रुपये थी. दिसंबर 2018 में सिलेंडर की कीमत 906 रुपये थी, तब 396.22 रुपये की सब्सिडी मिली थी. वहीं, दिसंबर 2020 में सिलिंडर की कीमत 792 रुपये होने के बावजूद बढ़ी हुई सब्सिडी उपभोक्ताओं को नहीं मिली है.

Also Read: Sarkari Naukri, India Post GDS Recruitment 2021: डाक विभाग ने निकाली है भर्तियां, 10वीं पास करें आवेदन, जानें फॉर्म भरने का तरीका

तेल कंपनियों के अधिकारियों (Oil companies executives) का कहना है कि एलपीजी सिलिंडर (Lpg cylinder) के दाम इतने कम हो गये हैं कि इस साल मई-जून, जुलाई, अगस्त, सितंबर, अक्तूबर और नवंबर में भी ग्राहकों को सब्सिडी नाम मात्र मिल रही है.

Also Read: प्रयागराज के इफ्को प्लांट में अमोनिया गैस लीक से 2 अफसरों की मौत, 8 की हालत गंभीर
बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत

पांच किलो और 19 किलो का सिलिंडर भी हुआ महंगा: 14.2 किलो के सिलेंडर के साथ-साथ पांच किलो और 19 किलो के सिलेंडर की कीमत भी बढ़ायी गयी है. पांच किलो के सिलिंडर की कीमत 18 रुपये बढ़ा दी गयी है. वहीं, 19 किलो के सिलिंडर की कीमत भी ~36.50 बढ़ायी गयी है.

Also Read: Coronavirus Pandemic: सावधान ! हर महीने दो बार रूप बदल रहा है कोरोना, जानिये ये खास बात

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें