अनुराग ठाकुर ने बिना नाम लिये राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा- कुछ लोगों के संसद आने पर लग गयी रोक…
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, प्रधानमंत्री एक दिन के बाद लोकतंत्र में नया संसद भवन देश को देने का काम करेंगे, वो अलग बात है कि कुछ लोगों के संसद आने पर रोक लग गई. कभी वे सदन न चलाने के बहाने ढूंढते थे, आज वे बहिष्कार करते हैं तो वहीं अपमानित करने का काम भी करते हैं.
नये संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करने वाली विपक्षी पार्टियों पर केंद्रीय अनुराग ठाकुर ने जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी बिना नाम लिये तंज कसा. ठाकुर ने कहा, कुछ लोगों को संसद आने पर रोक लग गयी है. वैसे लोग ही उद्घाटन का बहिष्कार कर रहे हैं.
कभी सदन न चलाने के बहाने ढूंढते थे, आज बहिष्कार करते हैं : अनुराग ठाकुर
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, प्रधानमंत्री एक दिन के बाद लोकतंत्र में नया संसद भवन देश को देने का काम करेंगे, वो अलग बात है कि कुछ लोगों के संसद आने पर रोक लग गई. कभी वे सदन न चलाने के बहाने ढूंढते थे, आज वे बहिष्कार करते हैं तो वहीं अपमानित करने का काम भी करते हैं. वह मोदी सरकार की नौवीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में दूरदर्शन द्वारा आयोजित एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित कर रहे थे.
भारत को लोकतंत्र की जननी होने पर गर्व : ठाकुर
बीजेपी के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, भारत को लोकतंत्र की जननी होने पर गर्व है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को एक नया संसद भवन दिया है, जो दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है.
#WATCH | Union Minister Anurag Thakur takes jibe on Congress leader Rahul Gandhi, says, "Some people have been banned from coming to the Parliament. Once they used to find excuses for not running the house, today they are boycotting (inauguration ceremony of new Parliament… pic.twitter.com/ZSehqVfQUM
— ANI (@ANI) May 27, 2023
20 विपक्षी पार्टियों ने नये संसद भवन के उद्घाटन का किया बहिष्कार
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को नये संसद भवन का उद्घाटन करने वाले हैं और कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, तृणमूल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी सहित करीब 20 विपक्षी दलों ने समारोह का बहिष्कार करने की घोषणा की है। विपक्षी दलों का तर्क है कि संसद के नये भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को करना चाहिए क्योंकि वह न केवल गणराज्य की प्रमुख हैं, बल्कि संसद की भी प्रमुख हैं.