New Parliament Building: जानें लोकतंत्र के नए मंदिर की खासियत, 10 दिसंबर को पीएम मोदी करेंगे भवन का शिलान्यास

New Parliament Building Features, PM Modi, Inauguration, 10th December: पीएम मोदी 10 दिसंबर को नए संसद भवन का शिलान्यास करने वाले है. दोपहर 1 बजे शिलान्‍यास कार्यक्रम रखा गया है. जिसमें कोरोना को ध्यान में रखते हुए कुछ लोग शारीरिक रूप से तो कुछ वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहेंगे. बताया जा रहा है वर्ष 2022 तक इसे पूरा कर लिया जायेगा. इस भवन में कई खुबियां है. आइये जानते हैं विस्तार से..

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2020 1:13 PM

New Parliament Building: जानें लोकतंत्र के नए मंदिर की खासियत, 10 Dec को PM मोदी करेंगे शिलान्यास

पीएम मोदी 10 दिसंबर को नए संसद भवन का शिलान्यास करने वाले है. दोपहर 1 बजे शिलान्‍यास कार्यक्रम रखा गया है. जिसमें कोरोना को ध्यान में रखते हुए कुछ लोग शारीरिक रूप से तो कुछ वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहेंगे. बताया जा रहा है वर्ष 2022 तक इसे पूरा कर लिया जायेगा. इस भवन में कई खुबियां है. आइये जानते हैं विस्तार से..

नये संसद भवन का डिजाइन व मैन्युफैक्चरिंग

नई इमारत में देश की सांस्कृतिक विविधता का होगा प्रदर्शन

अनुमानित लागत 971 करोड़ रुपये

64,500 वर्गमीटर क्षेत्र में बनाया जाएगा नया संसद भवन

टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को मिला है ठेका

डिजाइन एचसीपी डिजाइन प्लानिंग एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया तैयार

नए संसद भवन की खासियत

  • भूकंपरोधी होगी इमारत

  • 1,224 सांसद एक साथ बैठ पाएंगे

  • लोकसभा सदस्यों के लिए होंगी 888 सीटें

  • राज्यसभा सदस्यों के लिए होंगी 326 से अधिक सीटें

  • नया भवन वायु और ध्‍वनि प्रदूषण से होगा मुक्‍त

  • पुराने जैसी होगी नई संसद भवन की इमारत

  • नई इमारत में एक तहखाना, भूतल, पहली, दूसरी मंजिल होंगी

  • ऊंचाई भी पुरानी इमारत जैसी होगी

  • ब्रिटिश युग में सन् 1921 में ही रखी गई थी मौजूदा भवन की नींव

कैसे होगा शिलान्‍यास

  • 10 दिसंबर को पीएम मोदी करेंगे शिलान्‍यास

  • कुछ लोग शारीरिक रूप से तो कुछ वर्चुअल माध्यम से रहेंगे उपस्थित.

  • कोविड संबंधी दिशा-निर्देशों का होगा पालन

  • दोपहर 1 बजे होगा शिलान्‍यास कार्यक्रम

Posted By: Sumit Kumar Verma

Next Article

Exit mobile version