नये संसद भवन का उद्घाटन कल, दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक को लेकर जारी की एडवाइजरी, जानिए कहां रहेगी ‘नो एंट्री’
दिल्ली पुलिस ने अपने परामर्श में कहा है कि आम जनता और वाहन चालक धैर्य रखें, यातायात नियमों और सड़क अनुशासन का पालन करें. सभी चौराहों पर तैनात यातायात कर्मियों के निर्देशों का पालन करें और दिल्ली यातायात पुलिस के फेसबुक पेज, ट्विटर हैंडल, वेबसाइट और हेल्पलाइन के माध्यम से अपडेट रहें.
New Parliament Building, Traffic Advisory: कल यानी रविवार 28 मई 2023 को पीएम मोदी नये संसद भवन का उद्घाटन करने वाले हैं. उद्घाटन कार्यक्रम काफी भव्य होगा. कार्यक्रम में वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए दिल्ली पुलिस सतर्क हैं. वहीं कार्यक्रम को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने भी यातायात के विशेष इंतजाम किए हैं. संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम के कारण सुबह साढ़े 5 बजे से दोपहर 3 बजे तक दिल्ली के कुछ मार्ग प्रभावित रहेंगे. दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक को लेकर नई एडवाइजरी भी जारी की है. इसमें कहा गया कि सिर्फ सार्वजनिक परिवहन, संघ लोक सेवा आयोग के परीक्षार्थियों, क्षेत्र के निवासियों या लेबल वाले वाहनों और आपातकालीन वाहनों को ही नई दिल्ली क्षेत्र में जाने की अनुमति दी जाएगी.
इन इलाकों में रहेगी नो एंट्री: दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक परामर्श में कहा गया मदर टेरेसा क्रीसेंट रोड, तालकटोरा गोल चक्कर, बाबा खड़क सिंह मार्ग, गोल डाकखाना गोल चक्कर, अशोक रोड, पटेल चौक गोल चक्कर, अशोक रोड, विंडसर प्लेस गोल चक्कर, जनपथ, एमएलएनपी गोल चक्कर, अकबर रोड, गोल मेथी गोल चक्कर, जीकेपी गोल चक्कर, तीन मूर्ति मार्ग, तीन मूर्ति गोल चक्कर और मदर टेरेसा क्रीसेंट रोड को विनियमित क्षेत्र माना जाएगा. इस क्षेत्रों में सिर्फ यूपीएससी के उम्मीदवारों, इन इलाकों के वास्तविक निवासियों, लेबल वाले वाहनों और आपातकालीन वाहनों को दिल्ली क्षेत्र में आने-जाने की अनुमति होगी.
दिल्ली पुलिस ने जारी किया परामर्श: दिल्ली पुलिस ने अपने परामर्श में कहा है कि आम जनता और वाहन चालकों को सलाह दी जाती है कि वे धैर्य रखें, यातायात नियमों और सड़क अनुशासन का पालन करें और सभी चौराहों पर तैनात यातायात कर्मियों के निर्देशों का पालन करें और दिल्ली यातायात पुलिस के फेसबुक पेज, ट्विटर हैंडल, वेबसाइट और हेल्पलाइन के माध्यम से अपडेट रहें.
सुरक्षा के खास इंतजाम: रविवार के उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर जंतर-मंतर के आसपास के सभी रास्ते जो संसद की तरफ जाते हैं उन्हें बंद कर दिया जाएगा. सुरक्षा के लिहाज से बड़ी संख्या में पुलिस बल और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. वहीं, उद्घाटन समारोह में कई वीवीआईपी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के शामिल होने की संभावना को ध्यान में रखते हुए, दिल्ली यातायात पुलिस ने लोगों से अपनी यात्रा की योजना उसी के अनुसार बनाने और 28 मई को नई दिल्ली जिले में सुबह साढ़े पांच बजे से अपराह्न तीन बजे तक जाने से बचने का आग्रह किया.
भाषा इनपुट से साभार