नये संसद भवन के उद्घाटन के बाद लोकसभा में आयोजित समारोह में रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रवेश करने से पहले ही पूरा कक्ष तालियों की गड़गड़ाहट के साथ ही ‘मोदी-मोदी, भारत माता, जय श्रीराम और हर-हर महादेव’ के नारों से गूंज उठा.
नये संसद भवन के उद्घाटन पर लगे ‘शिवाजी महाराज की जय’ के नारे
प्रवेश द्वार से पीएम मोदी के आगमन से लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश के साथ मंच पर उनके पहुंचने तथा समारोह की औपचारिक शुरुआत होने तक तालियों की गड़गड़ाहट जारी रही. कक्ष के अंदर दो बड़े स्क्रीन थे, जिन पर मोदी के आगमन का सीधा प्रसारण हो रहा था. प्रधानमंत्री ने जैसे ही कक्ष में कदम रखा तो इस दौरान कुछ सदस्यों ने ‘शिवाजी महाराज की जय’ के नारे भी लगाए.
उद्घाटन समारोह में देवगौड़ा पहुंचे सबसे पहले
मंच की ओर बढ़ते समय नरेंद्र मोदी ने सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीशों, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवगौड़ा सहित कई गणमान्य लोगों का अभिवादन किया. इस दौरान सभी सदस्य अपने स्थानों पर खड़े होकर तालियां बजा रहे थे. देवगौड़ा सबसे पहले पहुंचने वाले वरिष्ठ नेताओं में शामिल थे. वह व्हीलचेयर पर आए थे. वह पहली पंक्ति में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ बैठे थे. उनकी बाईं तरफ पहली पंक्ति में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा और राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल एक साथ बैठे थे.
मुरली मनोहर जोशी पहली पंक्ति में बैठे नजर आये
लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और वरिष्ठ भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी भी पहली पंक्ति में बैठे नजर आए. लाल साड़ी में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और पीली साड़ी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एक साथ कक्ष में प्रवेश किया. ईरानी ने महाजन और जोशी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. योगी आदित्यनाथ और अमित शाह ने भी उनका कुशलक्षेम पूछा.
मोदी के संबोधन के दौरान वीडिया बनाते नजर आये साक्षी महाराज
प्रधानमंत्री मोदी जब मंच से संबोधन दे रहे थे तब साक्षी महाराज सहित कई सदस्यों को उनका वीडियो बनाते भी देखा गया. मोदी के करीब 35 मिनट के संबोधन के दौरान कमोबेश हर दो लाइन के बाद तालियां बजीं और जब उनका संबोधन समाप्त हुआ तो सदस्यों ने खड़े होकर कुछ मिनट तक तालियां बजाईं.
पीएम मोदी ने मुरली मनोहर जोशी का हालचाल पूछा
संबोधन समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री ने सामने की पंक्ति में बैठे सभी नेताओं से मुलाकात की. वह मुरली मनोहर जोशी, सुमित्रा महाजन और देवगौड़ा का हालचाल पूछते भी नजर आए. उन्होंने हाथ हिलाकर और हाथ जोड़कर पीछे की ओर बैठे सदस्यों का भी अभिवादन किया.