20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

21 जून 2020 को खत्म हो जाएगी पूरी दुनिया ! दावा झूठा साबित होने के बाद एक्सपर्ट्स ने ऐलान की तबाही की नयी तारीख

New prediction, world will end, 2050 Earth is likely to end, Isaac Newton माया कैलेंडर की भविष्यवाणी कि 21 जून 2020 को पूरी दुनिया खत्म हो जाएगी, गलत साबित हुई, लेकिन अब एक्सपर्ट्स ने तबाही की नयी तारीख की घोषणा कर दी है. वैज्ञानिकों के अनुसार साल 2050 में पूरी दुनिया समाप्त हो जाएगी.

21 जून 2020 को पूरी दुनिया खत्म हो जाएगी ? ऐसी भविष्यवाणी कुछ दिनों पहले की गयी थी, लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं. भविष्यवाणी पूरी तरह से गलत साबित हुई. हालांकि साल 2020 में पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जरूर तबाह हो गयी. अब तक करोड़ों लोग इस महामारी की चपेट में आये और लाखों की संख्या में लोगों की मौत भी हुई. इस साल कोरोना के अलावा खगोलीय घटनाओं के कारण भी लोगों की मौत हुई और बड़ी संख्या में लोग प्रभावित भी हुए.

माया कैलेंडर की भविष्यवाणी कि 21 जून 2020 को पूरी दुनिया खत्म हो जाएगी, गलत साबित हुई, लेकिन अब एक्सपर्ट्स ने तबाही की नयी तारीख की घोषणा कर दी है. वैज्ञानिकों के अनुसार साल 2050 में पूरी दुनिया समाप्त हो जाएगी.

ऑस्ट्रेलिया स्थित National Centre for Climate Restoration ने चेतावनी दी है कि मानव सभ्यता अगले 3 दशकों से ज्यादा नहीं बच पाएगी. रिसर्च में दावा किया गया है कि साल 2050 तक पृथ्वी का औसत तापमान 3°c तक बढ़ जाएगा.

इससे पहले संयुक्त राष्ट्र की कमिटी ने भी रिपोर्ट जारी कर बताया था कि हमारे पास धरती को बचाने के लिए सिर्फ 11 से 12 साल बचे हैं. जिस तरह से बाकी कई प्रजातियां विलुप्त हुई हैं. अगर हमने सही समय पर सही कदम नहीं उठाए तो ऐसी पूरी संभावना है कि 2050 तक इंसान भी विलुप्त होने की कगार पर आ जाएं.

सर्च से जुड़े शोधकर्ताओं ने मौजूदा स्थिती को देखते हुए 2050 तक का एक खाका तैयार किया है और बताया है कि उस समय क्या और कैसा हो सकता है.

रिसर्च में बताया गया कि 2050 तक दुनिया की आधी से ज्यादा आबादी और धरती के 35 प्रतिशत हिस्से को साल में 20 दिन जानलेवा गर्मी का सामना करना पड़ेगा. आर्कटिक के सारे बर्फ पिघल चुके होंगे. समुद्र का चल स्तर 0.5 मीटर तक बढ़ जाएगा. एशिया की लगभग सभी नदियों सूख जाएंगी. पृथ्वी का एक तिहाई हिस्सा रेगिस्तान में तबदील हो सकता है.

न्यूटन ने भी की थी 2060 में दुनिया के अंत की भविष्‍यवाणी

महान गणितज्ञ और भौतिक वैज्ञानिक आइजैक न्यूटन (Isaac Newton) ने भी दुनिया के विनाश की भविष्यवाणी की थी. जिसका जिक्र उन्होंने अपने नोट्स और चिट्ठियों में किया था. उन्होंने कहा था, अगर साल 2060 तक दुनिया बची रह गई तो ये विनाश की शुरुआत का साल होगा.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें