सैटेलाइट इमेज में खुलासा, चीन डोकलाम और नाकू ला में बना रहा है मिसाइल साइट

नयी दिल्ली : वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चीन के साथ जारी तनाव (India China Tension) के बीच भारत के लिए एक और खबर आई है. सैटेलाइट इमेज (Satellite Images) में खुलासा हुआ है कि चीन डोकलाम और नाकू ला में मिसाइल साइट का निर्माण करा रहा है. दोनों देशों के बीच तनाव को कम करने के लिए जहां कई स्तर की वार्ताएं आयोजित हो चुकी हैं. वहीं, चीन अपनी चालाकी दिखाने से बाज नहीं आ रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2020 7:11 PM
an image

नयी दिल्ली : वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चीन के साथ जारी तनाव (India China Tension) के बीच भारत के लिए एक और खबर आई है. सैटेलाइट इमेज (Satellite Images) में खुलासा हुआ है कि चीन डोकलाम और नाकू ला में मिसाइल साइट का निर्माण करा रहा है. दोनों देशों के बीच तनाव को कम करने के लिए जहां कई स्तर की वार्ताएं आयोजित हो चुकी हैं. वहीं, चीन अपनी चालाकी दिखाने से बाज नहीं आ रहा है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ सैटेलाइट इमेज में देखा जा रहा है कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी डोकलाम और नाकू ला में अपने निर्माण कार्य को आगे बढ़ा रही है. चीन यहां मिसाइल साइट बना रहा है. इन इलाकों पर चीन अपने हवाई रक्षा सिस्टम को बेहतर करना चाहता है. इसी कड़ी में उसने दो नयी एयर डिफेंस पोजिशन तैयार करनी शुरू कर दी हैं जिनके मिसाइल साइट्स होने की संभावना है.

ओपन इंटेलिजेंस सोर्स detresfa ने चीन, भूटान और भारत के ट्राई-जंक्शन एरिया डोकलाम की सैटेलाइट तस्वीर शेयर की है. इसके मुताबिक नाकू ला और डोका ला पास से 50 किमी दूर सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों की साइट मौजूदा एयर डिफेंस गैप के नजदीक हैं. यहां पहले भी विवाद की स्थिति है.

Also Read: China Tension के बीच Project Atal Rohtang Tunnel पूरा, नहीं टूटेगा Laddakh से संपर्क

भारत भी लगातार इंटेलिजेंसी सर्विलांस और रेकी मिशन कर रहा है. इस सेक्टर में तनावपूर्ण स्थिति के चलते भारत ने यहां बोईंग P-8 जैसे फाइटर जेट तैनात कर रखे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि चीन डोकलाम स्थित ट्राई-जंक्शन पर निर्माण कार्य कर भारत और भूटान पर दबाव बनाना चाहता है. चीनी सरकार लंबे समय से भूटान से डोकलाम में सीमा विवाद को लेकर समझौता करने पर अड़ा है.

सैटेलाइट से मिली तस्‍वीरों में यह भी साफ नजर आ रहा है क‍ि चीन लद्दाख लेकर अरुणाचल प्रदेश की सीमा से लगे अपने इलाके में सात हवाई ठिकानों पर बड़े पैमाने पर सतह से हवा में मार करने में सक्षम मिसाइलें तैनात कर रहा है. चीन ने लद्दाख से सटे अपने रुटोग काउंटी, नागरी कुंशा एयरपोर्ट, उत्‍तराखंड सीमा पर मानसरोवर झील, सिक्किम से सटे श‍िगेज एयरपोर्ट और गोरग्‍गर हवाई ठिकाने, अरुणाचल प्रदेश से सटे मैनलिंग और लहूंजे में सतह से हवा में मार करने वाली म‍िसाइलें तैनात की हैं.

Posted By: Amlesh Nandan Sinha.

Exit mobile version