वर्चुअल शादी के लिए भारत में शुरू हो रहे नये स्टार्टअप्स, जानें कितना है देश में शादी का कारोबार
कोरोना वायरस महामारी (Covid-19 Pandemic) के बीच अब हमारे नियमों के कई बदलाव हो रहे हैं. हमारे रहन सहन का तरीका बदल रहा है. कोर्ट में ऑनलाइन सुनवाई (Online hearing) हो रही है. दफ्तरों की मीटिंग ऑनलाइन (online meeting) हो रही है. इससे एक कदम आगे अब ऑनलाइन शादीयां (online marriages) भी हो रही है. सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए कई जोड़ियां ऑनलाइन शादीयां भी कर रही है. ऑनलाइन शादी कराने के लिए अब कई स्टार्टअप्स भी शुरू हो गये हैं. यह स्टार्टअप्स शादी कराने में पूरी तरह सहयोग करते हैं. वर्चुअल शादी को रियल बनाने की पूरी कोशिश की जाती है. परंपरा का भी पूरा ख्याल रखा जाता है. संगीत, मेहंदी, डीजे सबकी व्यवस्था होती है. वर्चुअल वेडिंग फोटोग्राफी भी करायी जाती है. दुल्हा-दुल्हन सभी रिश्तेदारों को एक साथ कॉन्फ्रेंस कॉल में जोड़कर शादी संपन्न करायी जाती है.
कोरोना वायरस महामारी के बीच अब हमारे नियमों के कई बदलाव हो रहे हैं. हमारे रहन सहन का तरीका बदल रहा है. कोर्ट में ऑनलाइन सुनवाई हो रही है. दफ्तरों की मीटिंग ऑनलाइन हो रही है. इससे एक कदम आगे अब ऑनलाइन शादीयां भी हो रही है. सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए कई जोड़ियां ऑनलाइन शादीयां भी कर रही है. ऑनलाइन शादी कराने के लिए अब कई स्टार्टअप्स भी शुरू हो गये हैं. यह स्टार्टअप्स शादी कराने में पूरी तरह सहयोग करते हैं. वर्चुअल शादी को रियल बनाने की पूरी कोशिश की जाती है. परंपरा का भी पूरा ख्याल रखा जाता है. संगीत, मेहंदी, डीजे सबकी व्यवस्था होती है. वर्चुअल वेडिंग फोटोग्राफी भी करायी जाती है. दुल्हा-दुल्हन सभी रिश्तेदारों को एक साथ कॉन्फ्रेंस कॉल में जोड़कर शादी संपन्न करायी जाती है.
वर्चुअल आयोजन के लिए मिल रहे बुकिंग
वर्चुअल इवेंट स्टार्टअप ‘माइ इवेंट्ज’ (MyEventz) की संस्थापक गीता राज रतवानी बताती है कि जो भी रस्में पारंपरिक शादी में की जाती है. वो रस्में हम वर्चुअल शादी में भी कर सकतें हैं. दोनों में ज्यादा अंतर नहीं होता है. हम वर्चुअल शादी में भी इतनी ही मस्ती कर सकते हैं. गीता राज ने कहा कि हम वर्चुअल शादी की पूरी व्यवस्था करने का जिम्मा लेते हैं. पूरा इवेंट दुल्हा और दुल्हन को ध्यान में रखकर आयोजित किया जाता है. मुंबई की इस इवेंट कंपनी को मई में शुरू किया गया था. इसके बाद से लगातार इस कंपनी के पास देश के विभिन्न राज्यों से शादी-ब्याह, वेडिंग एनिवर्सरी, बर्थडे आयोजनों के लिए बुकिंग मिल रहे हैं.
Also Read: गृह मंत्री अमित शाह ने मोदी सरकार 2.0 के एक साल पूरे होने पर कही ये बात
भविष्य में शादी में शायद ही भीड़ देखने को मिले
मुंबई की ही एक स्टार्ट अप ‘पार्टीस्टार्टस’ (PartyStartrs) ने तो अप्रैल के महीने से ही वर्चुअल पार्टी और शादी का आयोजन कराना शुरू कर दिया था. ‘पार्टीस्टार्टस’ की संस्थापक नियोमी जताकिया ने कहा कि मुंबई में अब तक उन्होंने दो वर्चुअल इवेंट किये हैं. नियोमी बताती है कि अगर एक बार शादी के कार्ड बंट गये तो फिर शादी की डेट नहीं टाली जा सकती है. इसलिए हम उसी तारीख पर शादी कराने के लिए मदद करते हैं. जताकिया ने यह भी कहा कि अगले शादी के सीजन के लिए सभी वेट एंड वाच की स्थिति में हैं. पर उन्हें भी शादी के कुछ रस्म वर्चुअल करने होंगे. अब एक हजार से ज्यादा मेहमानों वाली शादी भविष्य में शायद ही देखने को मिले. वर्तमान में अलग-अलग राज्यों के अलग-अलग नियम हैं. दिल्ली में शादी समारोह में 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति मिली है. लॉकडाउन खत्म होने के बाद कोरोनावायरस से बचाव के लिए और भी कई सुरक्षात्मक कदम उठाये जायेंगे.
भारत में बड़ी हो रही है वेडिंग इंडस्ट्री
वर्चुअल शादी कराने वाली कंपनिया सभी शादी से जुड़े सभी कार्य करने का जिम्मा लेती है. जिनमें रिश्तोदारों को ई कार्ड भेजना, मेहमान प्रबंधन, पंडित की व्यवस्था करना, संगीत, डीजे, गिफ्ट शामिल हैं. कुछ बड़ी कंपनिया भी वर्चुअल वेडिंग इंडस्ट्री में शामिल होने की तैयारी कर रही है. दुनिया की सबसे बड़ी मैट्रीमोनी वेबसाइट शादी डॉट कॉम (Shaadi.com) ने एक ऐसी ही सुविधा शुरू की है. शादी डॉट कॉम ने वेडिंग फ्रॉम होम की शुरूआत की है. शादी डॉट कॉम के मार्केटिंग निदेशक ने कहा कि 9 अप्रैल को हमने एक शादी करायी थी जिसमें पंडित रायपुर मे थे, दुल्हन बरेली में थी और दुल्हा मुंबई में था. भारत में वेडिंग इंडस्ट्री (wedding industry India) का कारोबार 50 बिलियन डॉलर का है. जो लगातार बड़ा हो रहा है.
Posted By : Pawan Singh