New Strain Of Corona Virus In India : UK से केरल और कर्नाटक पहुंचे 22 लोग कोरोना पॉजिटिव, यहां जानें ताजा अपडेट्स
New Strain Of Corona Virus In India Latest Updates ब्रिटेन (Britain) से भारत के केरल में वापस लौटे आठ लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाये गये है. इन सभी के नमूनों को जांच के लिए पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV Pune) भेजा गया है. वहीं, यूके से कर्नाटक पहुंचे 14 लोगों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आयी है.
New Strain Of Corona Virus In India Latest Updates ब्रिटेन (Britain) से भारत के केरल में वापस लौटे आठ लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाये गये है. इन सभी के नमूनों को जांच के लिए पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV Pune) भेजा गया है. वहीं, यूके से कर्नाटक पहुंचे 14 लोगों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आयी है. UK से केरल और कर्नाटक पहुंचे 22 लोग कोरोना पॉजिटिव मिलने से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
A research conducted by the health department in Kozhikode shows a slight change in the strain of the virus. To be sure, we are conducting this research in all districts of Kerala. This strain is not like the one found in UK: Kerala Health Minister KK Shailaja https://t.co/4aVKB3lPjE
— ANI (@ANI) December 26, 2020
कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. के सुधाकर ने जानकारी देते हुए बताया कि यूके (UK) से प्रदेश आये 2,500 लोगों में 1,628 लोगों का टेस्ट हो गया है. उनमें से 14 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. उनमें वायरस का नया स्ट्रेन है या नहीं, ये पता लगाने के लिए उनके स्वाब के सैंपल को जीन सीक्वेंसिंग के लिए भेज गया है.
1,638 out of 2,500 UK returnees have been tested & 14 of them been found positive for COVID-19. Their swab samples have been sent for gene sequencing to find out whether it is the new strain of the virus: Karnataka Health Minister Dr K Sudhakar
— ANI (@ANI) December 26, 2020
(file photo) pic.twitter.com/NwAeiJwyaV
वहीं, केरल सरकार की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा (Kerala Health Minister KK Shailaja) ने शनिवार को कहा कि ब्रिटेन से हाल ही में केरल लौटे आठ लोगों ने नमूने कोविड-19 से संक्रमित पाये गये हैं. केके शैलजा ने कहा कि आगे की जांच के लिए उनके नमूनों को एनआईवी पुणे भेज दिया गया है. स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि केरल में वायरस के स्ट्रेन में कुछ बदलाव दिख रहा है. हालांकि, यह स्ट्रेन यूके से अलग लग रहा है.
केके शैलजा ने कहा कि केरल में अब ब्रिटेन से लौटे लोगों की कोरोना जांच तेज कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि इस मामले के सामने आने के बाद केरल के चार अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों की निगरानी बढ़ा दी गयी है और एहतियातन वहां की सुरक्षा को मजबूत किया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केरल में कोरोना महामारी से होने वाली मृत्यु दर नहीं बढ़ी है और संक्रमण की रोकथाम के लिए केरल सरकार ने सख्त कदम उठाये हैं.
Also Read: Republic Day Parade में शामिल होने दिल्ली पहुंचे करीब 150 जवान कोरोना पॉजिटिव, किये गये कोरेंटिन Also Read: इंग्लैंड से मेरठ पहुंचे बेटा समेत दंपति मिले कोरोना पाॅजिटिव, जानिए कैसा है उनका स्वास्थ्यUpload By Samir Kumar