New Strain Of Coronavirus : भारत में कोरोना वायरस के न्यू स्ट्रेन से अभी भी 116 लोग पीड़ित
New Strain Of Coronavirus In India Latest Update Today 17 Jan देशभर में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के मद्देनजर वैक्सीनेशन अभियान शुरू होने के एक दिन बाद रविवार को भारत में कोरोनावायरस के न्यू स्ट्रेन से पीड़ित लोगों की संख्या में कोई बदलाव नहीं हुआ है. समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार देश में कोरोना के न्यू स्ट्रेन से अभी भी 116 लोग पीड़ित है.
New Strain Of Coronavirus In India Latest Update Today 17 Jan देशभर में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के मद्देनजर वैक्सीनेशन अभियान शुरू होने के एक दिन बाद रविवार को भारत में कोरोनावायरस के न्यू स्ट्रेन से पीड़ित लोगों की संख्या में कोई बदलाव नहीं हुआ है. समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार देश में कोरोना के न्यू स्ट्रेन से अभी भी 116 लोग पीड़ित है.
There is no change in the total number of persons found positive with the new UK strain of COVID19 since yesterday, the number of infected persons remains at 116: Ministry of Health and Family Welfare
— ANI (@ANI) January 17, 2021
वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट में बताया गया है कि भारत में पहली बार कोरोना वायरस के सक्रिय मामले घटकर कुल पॉजिटिव मामलों के 2 प्रतिशत से कम हुए है. भारत में पिछले 10 दिनों से कोरोना वायरस के 20,000 से कम दैनिक नए मामले सामने आ रहे हैं. जबकि, भारत में शनिवार तक कोरोना वायरस के लिए कुल 18,65,44,868 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7,79,377 सैंपल कल टेस्ट किए गए.
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 15,144 नये मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,05,57,985 पहुंच गयी है. जबकि, 181 नयी मौतों के बाद अब तक कुल मरने वालों की संख्या 1,52,274 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 2,08,826 है और कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या 1,01,96,885 है.
इन सबके बीच, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने जानकारी देते हुए बताया है कि राष्ट्रीय राजधानी में कल 4,317 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई गयी. वैक्सीन लगवाने के बाद 51 लोगों को थोड़ी परेशानी हुई और एक गंभीर मामला सामने आया जिसे एम्स में भर्ती कराया गया. इन 51 लोगों को थोड़ी देर निगरानी में रखने के बाद छुट्टी दे दी गयी है.
Also Read: पीएम मोदी ने 8 नयी ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, विस्टाडोम कोच में प्लेन जैसी सुविधाओं का आनंद ले सकेंगे यात्रीUpload By Samir Kumar