14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत में मिला नया सुपरबग, खतरनाक साबित हो सकता है वायरस वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी

वैज्ञानिकों ने पानी औऱ मिट्टी से 48 सैंपल इकट्ठा किये थे. इस सैंपल की जांच के बाद ही इस वायरस का पता चला है. इस वायरस को खतनाक माना जा रहा है और वैज्ञानिकों ने अगली संभावित महामारी तक करार दे दिया है.

  • वायरस की जांच के लिए लिये गये थे 48 सैंपल

  • आसानी से नहीं चलता संक्रमितों का पता

  • दवाओं का असर भी होता है कम

पूरी दुनिया कोरोना वायरस से लड़ रही है देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस ने चिंता में डाल दिया है वहीं एक और वायरस चिंताएं बढ़ा सकता है. वैज्ञानिकों को अंडमान द्विप समूह के पास एक नया वायरस मिला है जिसे कैंडिडा ऑरिस’ के नाम से जाना जाता है इसे खतरनाक सुपरबग बताया जा रहा है. इस खतरनाक वायरस की वजह से देश में परेशानी बढ़ सकती है .

48 सैंपर इकट्ठा किये गये थे

वैज्ञानिकों ने पानी और मिट्टी से 48 सैंपल इकट्ठा किये थे. इस सैंपल की जांच के बाद ही इस वायरस का पता चला है. इस वायरस को खतनाक माना जा रहा है और वैज्ञानिकों ने अगली संभावित महामारी तक करार दे दिया है.

Also Read: टोल टैक्स से एक दिन में 100 करोड़ से ज्यादा कमाती है सरकार, टोल प्लाजा नहीं होने पर कैसे होगी वसूली

इस पर दवाओं का भी नहीं होता खास असर 

इसकी जांच के दौरान वैज्ञानिकों ने माना है कि यह वायरस मल्टीड्रग-रेसिसटेंट हो सकता है इसका सीधा अर्थ है कि इस पर कई दवाओं का असर नहीं होगा. यह बग सूक्ष्मजीव गंभीर रक्तप्रवार संक्रमण का कारण बन सकता है. इससे संक्रमित रोगियों जिन्हें कैथेटर, फीडिंग ट्यूब या श्वास नलियों की आवश्यकता होती है यह उनके लिए ज्यादा खतरनाक हो सकता है

आसानी से नहीं चलता संक्रमण का पता 

वैज्ञानिकों ने बताया कि इससे संक्रमित व्यक्ति का पता आसानी से नहीं चलता इससे ठंड और सामान्य तौर पर कोई भी लक्षण नहीं दिखते इस पर दवाओं का असर नहीं होता इसलिए इसे ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है. इससे संक्रमित रोगी की मृत्यृ भी हो सकती है. यह किसी घाव या चोट के माध्यम से प्रवेश करता है.

Also Read: मंगल और चांद में इस धातु का इस्तेमाल कर बनेंगे इंसानी बस्ती
पहले भी कई जगहों पर वायरस ने दिखाया है असर 

इससे पहले यह लंबे समय तक फंगस में जिंदा रहता है. गंभीर मामलों में सेप्सिस की भी समस्या हो सकती है. विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के अनुसार दुनिया में सेप्सिस के कारण हर साल 1 करोड़ से ज्यादा लोगों की मौत हो जाती है. साल 2009 में जापान में इस संबंधित मामला सामने आया था. ब्रिटेन और अमेरिका में भी इसके प्रभावों को दर्ज किया गया है. यह खून के माध्यम से शरीर में प्रवेश करता है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें