दिल्ली शराब घोटाले में नया मोड़, कांग्रेस ने AAP विधायक का ऑडियो किया जारी

New Twist in Delhi Liquor Scam: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक ऑडियो जारी किया.

By Aman Kumar Pandey | January 23, 2025 3:02 PM

New Twist in Delhi Liquor Scam: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर एक बड़ा आरोप लगाते हुए कथित शराब घोटाले का मुद्दा उठाया है. कांग्रेस ने एक ऑडियो क्लिप जारी की है, जिसमें पार्टी ने दावा किया है कि यह नरेला से AAP के विधायक शरद चौहान की बातचीत है. कांग्रेस का आरोप है कि इस ऑडियो में विधायक शरद चौहान कथित रूप से यह स्वीकार कर रहे हैं कि शराब नीति के जरिए पार्टी के लिए धन इकट्ठा किया गया. हालांकि, ‘प्रभात खबर’ इस ऑडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा और दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह ऑडियो जारी किया. यह क्लिप करीब 1.37 मिनट लंबी है, जिसमें शरद चौहान कथित तौर पर बता रहे हैं कि शराब नीति क्यों और कैसे लागू की गई. पवन खेड़ा ने कहा कि शरद चौहान ने अपनी बातचीत में दावा किया कि वह मनीष सिसोदिया के साथ बैठे थे, जब नायर ने शराब नीति पर चर्चा की थी. चौहान ने मनीष को इस नीति को लागू न करने की सलाह दी थी क्योंकि इससे “गड़बड़” हो सकती थी. इसके बावजूद, सिसोदिया ने इसे लागू करने का निर्णय लिया और इसे चुनावी फंडिंग का साधन बनाया.

इसे भी पढ़ें: 8-9 घंटे से ज्यादा काम नहीं करना चाहिए, जानिए अदार पूनावाला ने ऐसा क्यों कहा?

खेड़ा के मुताबिक, चौहान ने कहा कि इस नीति से जुटाए गए पैसों का उपयोग गुजरात और गोवा चुनाव लड़ने में किया गया. उन्होंने यह भी कहा कि अब पंजाब से पैसे आ रहे हैं, जबकि पहले शराब के ठेकों से फंडिंग की जाती थी. चौहान ने अपनी बातचीत में यह भी बताया कि उन्हें मनीष सिसोदिया ने दो कंपनियों के साथ सेटलमेंट करने के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. चौहान का कहना है कि अगर वह इसमें शामिल होते, तो आज जेल में होते.

दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि इस घोटाले के कारण AAP की सरकार के शीर्ष नेता जेल गए और जमानत पर बाहर हैं. उन्होंने AAP पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस पार्टी ने पारदर्शिता और भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान चलाने का दावा किया था, उसने खुद घोटाले को अंजाम दिया. कांग्रेस ने जनता से आग्रह किया कि वह AAP की कथनी और करनी के इस अंतर को समझें और इस भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़े हों.

इसे भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में दलबदलुओं पर दांव, क्या जनता करेगी स्वीकार?

Next Article

Exit mobile version