Delhi: कंझावला मौत मामले में नया मोड़, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में मृतक महिला का पोस्टमार्टम किया गया. रिपोर्ट में महिला की मौत का अस्थाई कारण चोट बताया जा रहा है. दिल्ली पुलिस ने घटना को लेकर एक होटल का सीसीटीवी फुटेज खंगाला है, जिसमें युवती एक महिला के साथ झगड़ी कर रही है.

By Pritish Sahay | January 3, 2023 4:39 PM
an image

दिल्ली के कंझावला मौत मामले में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, नये-नये तथ्य सामने आते जा रहे हैं. इस बीच मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आयी है. बता दें, मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में मृतक महिला का पोस्टमार्टम किया गया. रिपोर्ट में महिला की मौत का अस्थाई कारण सिर, रीढ़, बाएं फीमर, दोनों निचले अंगों में गहरी चोट को बताया जा रहा है. रिपोर्ट में मौत का कारण चोट, सदमा और अत्यधिक खून का बहना बताया जा रहा है. वहीं अभी तक जो रिपोर्ट आयी है उसके मुताबिक यौन उत्पीड़न के कोई निशान नहीं मिले हैं.

खंगाला गया सीसीटीवी फुटेज: इधर दिल्ली पुलिस ने घटना को लेकर एक होटल का सीसीटीवी फुटेज खंगाला है. दरअसल, 31 दिसंबर की रात जब युवती के साथ घटना घटी उससे कुछ समय पहले वो एक होटल में थी. होटल के बाहर वो किसी और महिला के साथ कोई बात को लेकर झगड़ा कर रही थी. पुलिस ने जो सीसीटीवी फुटेज हासिल किया है, उसमें साफ नजर आ रहा है कि नये साल के मौके पर होटल के बाहर एक लड़की किसी महिला के साथ झगड़ रही है.

घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन: गौरतलब है कि नये साल के मौके पर स्कूटी सवार एक युवती को कार से टक्कर मारने और फिर उसके शव को कार से कई किलोमीटर तक घसीटा गया. घटना में युवती की मौत हो गयी. वहीं, घटना के बाद सुल्तानपुरी में उग्र लोगों ने प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि पुलिस दुष्कर्म के मामले को दुर्घटना मानकर इस पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही है. वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने भी घटना को लेकर दिल्ली के एलजी के आवास के बाहर भी जमकर बवाल काटा था.

गृह मंत्रालय ने मांगी विस्तृत रिपोर्ट: वहीं, इस मामले को लेकर केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने भी दिल्ली पुलिस से घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. खबर है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर गृह मंत्रालय ने कंझावला कांड पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर से विस्तृत रिपोर्ट तलब किया है. इधर पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया है कि उन्होंने अपने किसी दोस्त से कार उधार ली थी.

Also Read: Fact Check: ओमिक्रॉन का सब वेरिएंट बीए.5 दिमाग के लिए है खतरनाक, जानें क्या है इस वायरल मैसेज का सच

Exit mobile version