Corona के नए वैरिएंट से एक बार फिर डरी दुनिया, 30 बार बदल चुका है रूप, क्यों माना जा रहा है खतरनाक ?

दुनिया एक बार फिर कोरोना के नए वैरिएंट मिलने से सहम गई है. कोरोना का नया वैरिएंट B.1.1.529 साउथ अफ्रीका में पाया गया है. ये काफी खतरनाक माना जा रहा क्योंकि यह अबतक 30 बार रूप बदल चुका है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2021 2:31 PM

कोरोना की पहली और दूसरी लहर के बाद भारत में धीरे-धीरे स्थिति सामान्य हो रही है. लेकिन इस बीच कोरोना एक बार फिर रूप बदल कर डराने आ गया है. दरअसल कोरोना का नया वैरिएंट B.1.1.529 काफी खतरनाक माना जा रहा है. ये वैरिएंट अबतक 30 बार रूप बदल चुका है. ये नया वैरिएंट साउथ अफ्रीका में पाया गया है. बताया जा रहा है कि ये काफी तेजी फैलता है. वहीं, इसके खतरे को देखते हुए पूरी दुनिया सतर्क हो गई है. भारत सरकार ने सभी राज्यों को पूरी तरह से सावधान रहने को कहा है.

जहां एक तरफ साउथ अफ्रीका में मिले वैरिएंट से दुनिया सतर्क हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को सभी राज्यों को निर्देश जारी किया है. निर्देश में उन लोगों की स्क्रीनिंग करने के सख्त हिदायत दी गई है जो नए वैरिएंट से प्रभावित देशों से आ रहे हों. भारत आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की कोरोना जांच करने के निर्देश दिए गए हैं.

दी गई छूट में सतर्कता

वहीं, हाल ही में वीजा पाबंदी सहित अंतरराष्ट्रीय यात्रा में छूट दी गई थी. लेकिन अब इसे लेकर खास सतर्कता बरती जा रही है. सभी यात्रियों के रैपिड टेस्टिंग पर पूरा जोर दिया जा रहा है. वहीं, भारत आने वाले लोगों का सख्त स्क्रीनिंग होगा. अफ्रीका को एट रिस्क वाली कैटेगरी में रखे जाने की संभावना है. एयरपोर्ट पर टेस्टिंग में किसी भी तरह की चूक न हो इसका ध्यान रखा जाएगा.

WHO ने बुलाई अहम बैठक

वहीं, वैरिएंट को लेकर चर्चा करने के लिए WHO की टेक्नीकल एडवायजरी ग्रुप ने अहम बैठक बुलाई है. WHO ने वैक्सीनेशन को अहम बताते हुए वैरिएंट पर और रिसर्च करने की जरूरत बताई है. वैज्ञानिकों का कहना है कि इस वैरिएंट ने कई बार रूप बदला है. जो सबसे चिंता की बात है. फिलहाल ये भी नहीं पता चला है कि ये कितना संक्रमक है,. KRISP के डायरेक्टर डी ओलिवाइरा ने बताया कि इस नए वैरिएंट के कई असाधारण म्यूटेशन देखने को मिले हैं. उन्होंने बताया कि दूसरे वैरिएंट की तुलना में ये चिंता बढ़ाने वाला है, क्योंकि ये अब तक 30 से ज्यादा बार म्यूटेट कर चुका है.

Next Article

Exit mobile version