11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना के नये वैरिएंट C.1.2 ने बढ़ायी चिंता, जानें कितना है घातक

दक्षिण अफ्रीका में एक बार फिर से कोरोना के नए वैरिएंट ने दस्तक दे दी है. इस बार यह वायरस C.1.2 के रूप में सामने आया है. बता दें कि C.1.2 की पहचान पहली बार मई 2021 में देश में कोविड की तीसरी लहर के दौरान हुई थी.

कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. यह वायरस अपने अलग-अलग रुप में तबाही मचा रहा है. दक्षिण अफ्रीका में भी एक बार फिर से नए वैरिएंट ने दस्तक दे दी है. दक्षिण अफ्रीका ने कोविड-19 के संभावित वैरिएंट ऑफ इंटरेस्ट (वीओआई) की पहचान की है, जिसे पैंगो वंश सी.1.2 को सौंपा गया है.

इस वैरिएंट को लेकर देश के नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर कम्युनिकेबल डिजीज और क्वाज़ुलु-नेटाल रिसर्च इनोवेशन एंड सीक्वेंसिंग प्लेटफॉर्म के शोधकर्ताओं ने कहा कि C.1.2 की पहचान पहली बार मई 2021 में देश में कोविड की तीसरी लहर के दौरान हुई थी. तब से यह दक्षिण अफ्रीका के अधिकांश प्रांतों और अफ्रीका, यूरोप, एशिया और ओशिनिया में फैले सात अन्य देशों में पाया गया है.

शोधकर्ताओं ने अध्ययन में बताया कि अभी तक इसकी समीक्षा नहीं की गई है और इसे प्री-प्रिंट सर्वर पर पोस्ट किया गया है. मेडरेक्सिव वैरिएंट C.1 से विकसित हुआ है, जो दक्षिण अफ्रीका में SARS-CoV-2 संक्रमण की पहली लहर पर हावी होने वाली वंशावली में से एक है और आखिरी बार जनवरी 2021 में इसका पता चला था.

अध्ययन के अनुसार, C.1.2 में प्रति वर्ष 41.8 उत्परिवर्तन होते हैं. यह मौजूदा वैश्विक दर से लगभग 1.7 गुना तेज है और SARS-CoV-2 विकास के शुरुआती अनुमान से 1.8 गुना तेज है. C.1.2 में पहचाने गए लगभग 52 प्रतिशत स्पाइक म्यूटेशन को पहले अन्य VOI और VOCs में पहचाना गया है. इनमें D614G, सभी वेरिएंट के लिए सामान्य, और E484K और N501Y शामिल हैं, जिन्हें बीटा और गामा के साथ साझा किया जाता है, E484K को Eta में और N501Y को अल्फा में भी देखा जाता है.

इसके अलावा, अध्ययन में दक्षिण अफ्रीका में मासिक आधार पर C.1.2 जीनोम की संख्या में लगातार वृद्धि हुई. मई में जहां 0.2 प्रतिशत से बढ़कर जून में 1.6 प्रतिशत और जुलाई में 2.0 प्रतिशत हो गई. शोधकर्ताओं ने कहा कि यह दक्षिण अफ्रीका में बीटा और डेल्टा में शुरुआती पहचान के दौरान देखी गई वृद्धि के समान है.

इस वायरस से निपटने के लिए अधिक अध्ययन की आवश्यकता है. जिसमें संभावित रूप से एंटीबॉडी से बचने को बेअसर करना शामिल है. साथ ही यह जांचने के लिए कि क्या यह डेल्टा संस्करण पर लाभ प्रदान करता है,” स्कीपर्स ने कहा कि इस बीच, भारत ने कोविड के डेल्टा संस्करण के एक नए उप-वंश AY.12 की उपस्थिति की भी सूचना दी है, जिसे हाल ही में इजराइल में वर्गीकृत किया गया था.

भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार भारत में कई मामले जिन्हें पहले डेल्टा के रूप में वर्गीकृत किया गया था, अब AY.12 के रूप में पुनर्वर्गीकृत किया जा रहा है.

Also Read: कोविड-19 की तीसरी लहर से पहले स्कूल खुलते हैं, तो क्या हम बच्चों को सुरक्षा देने में सक्षम हैं?

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें