New Year Guideline : कोरोना के नये स्ट्रेन से खौफ, कर्नाटक सहित इन राज्यों में लगा नाइट कर्फ्यू, नये साल के जश्न पर पाबंदी
New Year Guidelines, New Year Guidelines latest news, New Year Guidelines latest updates, New Year Guidelines in india, ब्रिटेन में कोरोना के नये स्ट्रेन से भारत में भी दहशत का माहौल है. इधर कुछ राज्यों ने संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए एहतियातन अपने यहां नइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है. इस दौरान नये साल के जश्न पर भी रोक लगा दी गयी है. साथ ही नियम ने मानने वालों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश भी दे दिया गया है. यहां आपको बताएंगे कि कौन-कौन राज्यों ने राइट कर्फ्यू लगाया है और नये साल को लेकर क्या गाइडलाइन जारी किया है.
ब्रिटेन में कोरोना के नये स्ट्रेन से भारत में भी दहशत का माहौल है. इधर कुछ राज्यों ने संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए एहतियातन अपने यहां नइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है. इस दौरान नये साल के जश्न पर भी रोक लगा दी गयी है. साथ ही नियम ने मानने वालों पर सख्त कार्रवाई का निर्देश भी दे दिया गया है. यहां आपको बताएंगे कि कौन-कौन राज्यों ने राइट कर्फ्यू लगाया है और नये साल को लेकर क्या गाइडलाइन जारी किया है.
कर्नाटक में 23 दिसंबर से दो जनवरी तक नाइट कर्फ्यू
कर्नाटक में कोरोना के नये स्ट्रेन को काबू करने के लिए एहतियातन 23 दिसंबर रात से दो जनवरी तक रात्रि कर्फ्यू लागू करने का फैसला किया है. कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक लागू रहेगा. हालांकि सरकार ने क्रिसमस की रात जश्न मानने पर रोक नहीं लगाया है.
महाराष्ट्र के नगर निगम क्षेत्रों में 22 दिसम्बर से पांच जनवरी तक रात्रि कर्फ्यू
महाराष्ट्र में 22 दिसम्बर से पांच जनवरी तक रात्रिकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया है. नगर निगम क्षेत्रों में नाइट कर्फ्यू 22 दिसम्बर से पांच जनवरी तक रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक जारी रहेगा.
अहमदाबाद में 31 दिसंबर को रात नौ बजे के बाद पार्टी करने पर रोक
कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए अहमदाबाद में रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू होने के चलते नव वर्ष के जश्न में 31 दिसंबर की रात कोई पार्टी आयोजित नहीं की जा सकेगी. नौ बजे रात के पहले जश्न मनाने वालों को सामाजिक दूरी और मास्क पहनने समेत कोरोना के सभी नियमों का पालन करना होगा. मालूम हो संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए राज्य सरकार ने 23 नवंबर से अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट में रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लगाया था.
हिमाचल प्रदेश में पांच जनवरी तक नाइट कर्फ्यू, शिमला में नववर्ष के जश्न पर रोक
हिमाचल प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये शिमला, कुल्लू, कांगड़ा और मंडी जिलों में रात्रि कर्फ्यू को पांच जनवरी तक बढ़ा दिया है, लिहाजा इन जिलों में नव वर्ष का जश्न मनाने की अनुमति नहीं होगी. शिमला, मंडी, कांगड़ा और कुल्लू जिलों में रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू प्रभावी रहेगा.
Posted By – Arbind kumar mishra