New Year Celebration:दिल्ली में नए साल को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, हुड़दंगियों को सबक सिखाएगी पुलिस

New Year Celebration in Delhi: नए साल के जश्न से पहले दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है. ताकि, लोग नए साल का जश्न अच्छे से मना सकें.

By Samir Kumar | December 29, 2022 4:28 PM
an image

New Year Celebration in Delhi: नए साल के जश्न से पहले दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है. कानून-व्यवस्था जोन-1 के स्पेशल सीपी दीपेंद्र पाठक ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि नए साल के मद्देनजर पूरी दिल्ली में पुलिस के 16,500 कर्मी तैनात होंगे, जिसमें 2500 से अधिक महिला पुलिस कर्मी और 1000 ट्रैफिक पुलिस कर्मी भी शामिल है. इसके अलावा, 1200 से अधिक एमपीवी और 2000 से अधिक मोटरसाइकिल की तैनात होंगी. ताकि, लोग नए साल का जश्न अच्छे से मना सकें.

शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में गश्त, सुरक्षा जांच और आतंकवाद विरोधी मॉक ड्रिल बढ़ा दी है. इसके साथ ही दिल्ली पुलिस ने कानून-व्यवस्था के उपायों के लिए क्लब, बार और रेस्तरां के मालिकों के साथ बैठकें भी कीं. दिल्ली पुलिस मुख्यालय के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमने पहले ही पर्यटन स्थलों, बाजारों और पार्टी केंद्रों को चिन्हित कर लिया है और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. शराब पीकर वाहन चलाने या नशा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. निगरानी रखने के लिए बाइक, स्कूटर और वैन जैसे सभी मोबाइल पेट्रोलिंग वाहनों को तैनात किया गया है. इसके अलावा, हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों और बस टर्मिनलों पर चेकिंग बढ़ा दी गई है.

गुरुग्राम पुलिस ने जारी की एडवाजरी

वहीं, गुरुग्राम पुलिस ने एक एडवाजरी जारी की है, जिसमें रात में स्थानीय लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बाजार संघों, क्लबों और रेस्तरां मालिकों को दिशानिर्देश जारी किए गए हैं. पुलिस ने कहा कि दूसरे राज्यों के युवा जश्न मनाने के लिए गुड़गांव आते हैं, जिसके कारण सड़कों-बाजारों और अन्य जगहों पर भीड़ हो जाती है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने बाजार संघों के साथ योजना बनाई है.

15 जनवरी के बाद बढ़ सकते हैं कोरोना के मामले

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में 18 दिसंबर को कोरोना के 10 मामले सामने आए थे. जबकि, सक्रिय मामले 33 थे. इनमें से केवल तीन मरीज ही आईसीयू में थे. अगले दिन एक्टिव केस की संख्या घटकर 29 रह गए थे और इनमें से चार मरीज आईसीयू में भर्ती थे. वहीं, 26 दिसंबर को एक्टिव केस की संख्या घटकर 26 रह गई. इनमें से केवल एक मरीज ही आईसीयू में भर्ती हैं. दिल्ली स्थित जीटीबी अस्पताल के निदेशक डॉ. सुभाष गिरी ने बताया कि पहले के अनुभव बताते हैं कि प्रभावित देशों में मामले घटने के बाद देश में मामले बढ़ते हैं. ऐसे में आशंका है कि 15 जनवरी के बाद मामले कुछ बढ़ सकते हैं. लेकिन, स्थिति घातक होने की उम्मीद नहीं हैं. अधिकतर लोगों में हर्ड इम्युनिटी बन चुकी है. ऐसे में मामले ज्यादा बढ़ने की उम्मीद नहीं. हालांकि, बचाव के लिए सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है.

दिल्ली में भीषण ठंड के बीच होगा नए साल का स्वागत

नव वर्ष की पूर्व संध्या पर दिल्ली के अधिकतर हिस्सों को शीत लहर और भीषण ठंड का सामना करना पड़ेगा. जबकि, जनवरी की शुरुआत में राष्ट्रीय राजधानी में सर्दी का सितम और बढ़ने के आसार हैं. आईएमडी ने बृहस्पतिवार को यह पूर्वानुमान जताया है. आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली सहित पूरा उत्तर भारत अभी पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में है और खाड़ी क्षेत्र से बहने वाली गर्म नम हवाओं के कारण यहां के लोगों को ठंड से हल्की राहत मिली है. हालांकि, 31 दिसंबर से राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान में एक बार फिर गिरावट शुरू होने की आशंका है.

Exit mobile version