New Year 2023: देश के लिये कैसा रहेगा यह साल, जानें कौन-कौन से होंगे आयोजन

New Year 2023: नया साल नई उम्मीदें लेकर आया है. साल 2023 में देश में कई बड़े-बड़े इवेंट होने वाला है. जैसे 13 से 18 जनवरी तक ऑटो एक्सपो की धूम रहेगी. वर्ल्ड बुक फेयर 2023 में अमृत महोत्सव के रंग दिखेंगे. 30 जनवरी से 46वां इंटरनेशनल कोलकाता बुक फेयर शुरू होगा. ऐसे ही कई आयोजन किये जायेंगे. देखें यहां

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2023 2:23 PM
an image

New Year 2023: देश में ऑटो इंडस्ट्री का सबसे बड़ा इवेंट ऑटो एक्सपो 13 से 18 जनवरी, 2023 तक आयोजित किया जायेगा. यह एक्सपो हर दो साल में होता है, जिसे भारत की ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की सबसे बड़ी संस्था सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) आयोजित कराती है. वर्ष 2023 में ऑटो एक्सपो उत्तर प्रदेश, ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में होगा. इस एक्सपो में विभिन्न वाहन निर्माता कंपनियां नयी कारों, मोटरसाइकिलों, स्कूटरों, कांसेप्ट व्हीकल्स, कमर्शियल व्हीकल्स, मोटर वाहन की टेक्नोलॉजी को पेश करेंगी.

वर्ल्ड बुक फेयर 2023 में दिखेंगे अमृत महोत्सव के रंग

राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (एनबीटी) ने 30वें वर्ल्ड बुक फेयर का शेड्यूल तय कर दिया है. मेले का आयोजन 25 फरवरी से 5 मार्च, 2023 के दौरान प्रगति मैदान के नवनिर्मित हाल नंबर 2, 3, 4 और 5 में होगा. नौ दिवसीय साहित्य के महाकुंभ की थीम ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ रहेगी. मेले में आजादी के गुमनाम नायकों पर समर्पित पुस्तकों की श्रृंखला मिलेगी, तो देश-विदेश के साहित्य से रूबरू होने का मौका भी मिलेगा. फ्रांस को मेले में अतिथि देश का दर्जा दिया गया है. ऐसे में फ्रांस का साहित्य खासतौर पर उपलब्ध होगा. वहां के 50 से अधिक लेखक, साहित्यकार, प्रकाशक और साहित्य प्रेमी भी मेले का हिस्सा बनेंगे.

30 जनवरी से शुरू होगा 46वां इंटरनेशनल कोलकाता बुक फेयर

कोलकाता के पुस्तक व साहित्य प्रेमियों के लिए जल्द ही शहर में 46वां इंटरनेशनल कोलकाता बुक फेयर शुरू होगा. आयोजक संस्था गिल्ड के अनुसार बुक फेयर 30 जनवरी से 12 फरवरी, 2023 तक चलेगा. इस बार स्पेन को मेले के फोकल थीम देश के रूप में चुना गया है. पब्लिशर्स एंड बुक सेलर्स गिल्ड ने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पुस्तक मेले का उद्घाटन करेंगी. उद्घाटन अवसर पर विदेशों से बड़ी संख्या में प्रकाशक भाग लेंगे. पुस्तक मेले के अंतरराष्ट्रीय परिसर में यूके, यूएस, जापान, वियतनाम, फ्रांस, थाईलैंड, ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, ग्वाटेमाला, मैक्सिको, क्यूबा, पेरू, अन्य लैटिन अमेरिकी देशों और बांग्लादेश जैसे देशों की उपस्थिति भी होगी.

4 से 12 फरवरी तक आयोजित होगा ‘काला घोड़ा कला महोत्सव’

क ला के प्रेमियों बीच खास स्थान रखनेवाला मुंबई का काला घोड़ा फेस्टिवल वर्ष 2023 में 4 से 12 फरवरी तक ऑनलाइन आयोजित किया जायेगा. फेस्टिवल में नृत्य व संगित से संबंधित चर्चाएं, डेमोंस्ट्रेशंस, वर्कशॉप शामिल हैं. दर्शक कला, संगीत, नृत्य, साहित्य, थिएटर व बुक लांच जैसी चीजें ऑनलाइन देख पायेंगे. ये महोत्सव मुंबई की कलात्मक विरासत को दर्शाते हुए कई कार्यक्रमों का एक मंच होगा.

अन्य फेयर व एक्सपो

  • 31 जनवरी से 3 फरवरी,2023- बॉउमा कॉनएक्सपो इंडिया

  • 7 से 9 फरवरी, 2023- 68वां इंडिया इंटरनेशनल गारमेंट फेयर

  • 9 से 11 फरवरी, 2023- साउथ एशिया लीडिंग ट्रैवल शो

  • 24 से 27 फरवरी, 2023- आयुर्योग एक्सपो

  • 23 से 25 मार्च, 2023- वैपटैग वाटर एक्सपो

  • 24 से 26 मार्च, 2023- वर्ल्ड स्टार्टअप कन्वेंशन

  • 15 से 17 सितंबर, 2023- मीडिया एक्सपो

Exit mobile version