17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंबई, गोवा और कश्मीर समेत देशभर में नये साल का जश्न, लोगों ने कुछ यूं किया 2024 का स्वागत

पश्चिम बंगाल में लोगों ने पिकनिक, लोकप्रिय स्थलों की यात्रा और बाहर भोजन कर साल के आखिरी दिन का जश्न मनाया. मुंबई, गोवा और कश्मीर समेत देशभर में नये साल का जश्न लोग मना रहे हैं.

महाराष्ट्र, गोवा, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर में पूरे उत्साह और उल्लास के साथ लोगों ने जश्न मनाते हुए नववर्ष 2024 का स्वागत किया. राजधानी मुंबई में हजारों की संख्या में लोग रविवार रात गेटवे ऑफ इंडिया, मरीन ड्राइव, गिरगांव चौपाटी और अन्य स्थानों पर एकत्र हुए और नये साल का जश्न मनाया. कई लोगों ने प्रसिद्ध सिद्धिविनायक और मुंबादेवी मंदिरों और गिरजाघरों सहित धार्मिक स्थानों में जाकर नया साल मनाया.

Undefined
मुंबई, गोवा और कश्मीर समेत देशभर में नये साल का जश्न, लोगों ने कुछ यूं किया 2024 का स्वागत 5

गोवा में आधी रात को गिरजाघरों में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए

महाराष्ट्र के ठाणे में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रात में रक्तदान शिविर में हिस्सा लेकर नये साल का स्वागत किया. उन्होंने इस अवसर पर लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं भी दीं. वहीं, तटीय राज्य गोवा में आधी रात को गिरजाघरों में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए और प्रार्थना की. इसके अलावा समुद्र तटों पर उमड़े हजारों पर्यटकों की मौजूदगी में राज्य के लोगों ने नए साल का जश्न मनाया. 2023 के आखिरी सूर्यास्त की एक झलक पाने के लिए पर्यटक रविवार शाम को राज्य भर के समुद्र तटीय इलाकों में आने लगे, जहां 105 किलोमीटर लंबी तटरेखा है. गोवा पुलिस ने समुद्र तटों और तटीय क्षेत्र की ओर जाने वाली सड़कों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए हुए थे.

Undefined
मुंबई, गोवा और कश्मीर समेत देशभर में नये साल का जश्न, लोगों ने कुछ यूं किया 2024 का स्वागत 6

साल के आखिरी दिन का जश्न

इस बीच, पश्चिम बंगाल में लोगों ने पिकनिक, लोकप्रिय स्थलों की यात्रा और बाहर भोजन कर साल के आखिरी दिन का जश्न मनाया. राज्य की राजधानी कोलकाता में सूरज ढलते ही लोग पार्क स्ट्रीट पर जमा हो गए. पब, रेस्तरां और बार के बाहर लंबी कतारें देखी गईं. कई लोग गिरजाघर गये.

Also Read: Happy New Year 2024 Wishes LIVE: नए साल का खुशियों और नई उम्मीदों से करें स्वागत.. यहां से भेजें शुभकामनाएं
Undefined
मुंबई, गोवा और कश्मीर समेत देशभर में नये साल का जश्न, लोगों ने कुछ यूं किया 2024 का स्वागत 7

जम्मू-कश्मीर में भी नये साल का जश्न

वहीं, जम्मू-कश्मीर में भी नये साल का जश्न देखने को मिला. श्रीनगर में शून्य से नीचे तापमान होने के बावजूद सैकड़ों स्थानीय लोग और पर्यटक नए साल की पूर्व संध्या पर लाल चौक के प्रतिष्ठित घंटा घर पर पहुंचे. जैसे ही 2023 में आखिरी बार सूरज डूबा, नवीनीकृत घंटा घर चौराहा नए साल के जश्न के साथ जीवंत होना शुरू हो गया. जबकि 2019 से पहले घंटा घर पर होने वाली सभाएं ज्यादातर विरोध प्रदर्शन या अलगाववादी प्रकृति की होती थीं, लेकिन, इस बार रविवार की सभा अलग थी.

Undefined
मुंबई, गोवा और कश्मीर समेत देशभर में नये साल का जश्न, लोगों ने कुछ यूं किया 2024 का स्वागत 8

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें