New Year Celebration Guidelines : क्रिसमस और न्यू ईयर में इन जगहों पर जश्न मनाने पर होगी रोक? जल्द जारी होगा गाइडलाइंस

New Year Celebration Guidelines, Christmas Guidelines, Coronavirus Guidelines, Unlock, news in hindi : देश में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. साल 2020 भी अलिवदा कहने वाला है और नये साल 2021 दस्तक देने की तैयारी में है. कई लोगों ने पूराने साल की विदाई और नये साल के वेल्कम के लिए अभी से तैयारी भी शुरू कर दी होगी, लेकिन कोरोना संकट के कारण रंग में भंग पड़ने की संभावना जतायी जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2020 6:42 AM
an image

New Year Celebration Guidelines : देश में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. साल 2020 भी अलिवदा कहने वाला है और नये साल 2021 दस्तक देने की तैयारी में है. कई लोगों ने पूराने साल की विदाई और नये साल के वेल्कम के लिए अभी से तैयारी भी शुरू कर दी होगी, लेकिन कोरोना संकट के कारण रंग में भंग पड़ने की संभावना जतायी जा रही है. दिवाली और अन्य पर्व-त्योहारों की तरह क्रिसमस और नये साल के जश्न पर भी कोरोना का साया मंडराने लगा है. ऐसी खबर आ रही है सरकार इसको लेकर भी गाइडलाइन जारी कर सकती है. अन्य पर्व त्योहारों की तरह जरूरी शर्तों के साथ ही नये साल के जश्न की अनुमति होगी.

गेटवे ऑफ इंडिया, मरीन ड्राइव या चौपाटियों पर नहीं मना सकेंगे जश्न

सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि इस साल लोग न्यू ईयर का जश्न गेटवे ऑफ इंडिया, मरीन ड्राइव या चौपाटियों पर नहीं मना सकेंगे. कोरोना संकट के मद्देनजर बृहन मुंबई महानगरपालिका (BMC) बहुत जल्द इसको लेकर गाइडलाइंस जारी कर सकती है. बीएमसी कोरोना संक्रमण को काबू में रखने के लिए गणेशोत्सव और दिवाली की तरह क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए भी गाइडलाइंस लागू करेगी.

नियमों का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ दंड का प्रावधान

कोरोना संकट के दौरान जिस तरह अन्य पर्व त्योहारों पर असर पड़ा, उसी तरह क्रिसमस और न्यू ईयर के जश्न पर भी प्रभाव पड़ने वाला है. जो गाइडलाइन जारी किये जाएंगे, उसका पालन कर किसी को करना अनिवार्य होगा. नियमों का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ दंड का भी प्रावधान किया जाएगा.

मसूरी में भी नये साल की तैयारी पर पड़ा असर

क्रिसमय और नये साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक हर साल मसूरी पहुंचते हैं. जिसके लिए यहां तैयारियां भी दिसंबर के शुरुआत से ही शुरू हो जाती हैं, लेकिन इस बार कोरोना संकट के कारण पूरी तैयारियां ठंडी पड़ी हुई हैं. अभी तक कोई स्पष्ट सरकारी गाइडलाइन नहीं मिलने से संशय की स्थिति बनी हुई है.

करना होगा कोरोना के गाइडलाइन का पालन

नये साल और क्रिसमस के जश्न को ऐसी संभावना जतायी जा रही है कि जल्द ही सरकार की ओर से गाइडलाइन जारी कर दी जाएगी. अगर ऐसा होता है, तो कोरोना के गाइडलाइन को हर हाल में पालन करना होगा. सामाजिक दूरी और मास्क पहनना तो अनिवार्य होगा. अधिक भिड़ पर भी रोक होगी.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Exit mobile version