Today NewsWrap : सुबह की न्यूज डायरी पर एक नजर (1 अक्टूबर, शुक्रवार) डालते हैं. सबसे पहले आज देश और विदेश में होने वाले मुख्य कार्यक्रमों की बात करें तो…
-उत्तर प्रदेश BJYM कोर कमेटी की बैठक आज होने जा रही है. इसमें सीएम योगी भी शामिल होंगे.
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत मिशन अर्बन 2.0 आज लॉन्च करेंगे. वेस्ट मैनेजमेंट पर जोर होगा.
-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज पौड़ी जाएंगे
-नई दिल्ली के दौरे पर कोलंबिया के उपराष्ट्रपति हैं. वे अपने बिजनेस डेलिगेशन भी साथ
-असम में आज से काजीरंगा अभयारण्य खुलेगा.
-देश में आज से बैंकिंग और पेंशन के नियम बदल जाएंगे.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को प्रोजेक्ट भवन सभागार में आठ घंटे तक 17 विभागों के राज्य व केंद्र प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने सुस्त पड़ी योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया. कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किसान क्रेडिट कार्ड व पशुधन योजना की प्रगति पर नाराजगी जतायी. विस्तृत खबर
गोरखपुर में कानपुर के व्यवसायी मनीष गुप्ता की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गोरखपुर के जिलाधिकारी विजय किरण आनंद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन टांडा और थानाध्यक्ष के खिलाफ केस दर्ज किया है. यह केस रामपुर के आरटीआई एक्टिविस्ट के पत्र का संज्ञान लेते हुए दर्ज किया गया है. विस्तृत खबर
पश्चिम बंगाल सरकार ने गुरुवार को कोविड-19 संबंधी पाबंदियों को 30 अक्तूबर तक के लिए बढ़ा दिया है. हालांकि, इस दौरान सरकार ने दुर्गापूजा व लक्ष्मी पूजा को देखते हुए रात्रिकालीन कर्फ्यू में कुछ दिनों की राहत दी है. विस्तृत खबर
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद मामले में गुरुवार को वादी पक्ष ने अदालत में प्रतिवादी पक्ष पर ईदगाह में कथित रूप से साक्ष्यों को बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए निरीक्षण के लिए विशेषज्ञ समिति बनाए जाने की मांग की है. यह मामला उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले की सिविल जज प्रवर वर्ग की अदालत में पिछले साल से चल रहा है. विस्तृत खबर
बाबा रामदेव एक बार फिर परेशानी में हैं इस बार उन्होंने सेबी को नाराज किया है. बाबा रामदेव पर यह आरोप है कि उन्होंने एक योगा सत्र के दौरान लोगों को रुचि सोया के शेयर्स में इंवेस्ट करने की सलाह दी थी. सेबी ने रुचि सोया से यह बताने को कहा है कि रामदेव बाबा ने रेगुलेटरी नाॅम्स का उल्लंघन क्यों किया. विस्तृत खबर
CSK vs SRH आईपीएल के 44वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हरा दिया. चेन्नई ने पहले हैदराबाद को 134 रन पर रोक दिया, फिर 4 विकेट के नुकसान पर 19.4 ओवर में 139 रन बनाकर मैच जीत लिया. धोनी एक बार फिर फीनिशर की भूमिका में दिखे. छक्का जड़कर धोनी ने चेन्नई को जीताया. विस्तृत खबर
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अगले तीन दिनों के दौरान आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश या बूंदा बांदी होने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है. इधर बिहार और झारखंड के कई जिलों में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है. बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के अन्य जिलों में 48 घंटे के दौरान कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश का अलर्ट है. विस्तृत खबर
एक अक्टूबर यानी आज से कई तरह के बदलाव हो रहे हैं. नियम में हो रहे बदलाव का आपका सीधा असर आप पर पड़ने वाला है. 1 अक्टूबर से बैंक से जु़ड़े कई अहम नियम और रोजमर्रा से जुड़े काम में बदलाव हो रहा है. विस्तृत खबर
वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ने के लिए भारत में विकसित स्वदेशी कोवैक्सीन को अब भी विश्व स्वास्थ्य संगठन से मान्यता मिलने का इंतजार है. कई कंपनियां डेंगू का वैक्सीन विकसित करने में लगी हुई हैं. इनमें से कुछ का पहले चरण का ट्रायल चल रहा है. चूंकि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है, इसलिए त्योहारों के दौरान विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. इस संबंध में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव और आईसीएमआर के डीजी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके लोगों को सावधान किया. विस्तृत खबर
आज तारीख है 01 अक्टूबर 2021 दिन शुक्रवार अपना दैनिक राशिफल आप जानना चाहेंगे कि आपका आज का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं। तो चिंता नही कीजिए, हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका आज का दिन कैसा बीतेगा, क्या होगा आपका शुभ रंग क्या है आज का भाग्यांक अंक इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं। तो आइए जानते हैं आज का राशिफल विस्तृत खबर