रामविलास की तबीयत खराब होने की खबर वायरल, चिराग बोले- पापा पूरी तरह स्वस्थ, रूटीन चेकअप के लिए लाया अस्पताल

पटना / नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की तबीयत बिगड़ने की खबर सोशल मीडिया पर आने के बाद उनके बेटे चिराग पासवान ने ट्वीट कर स्पष्ट किया है कि उनके 'पापा' पूरी तरह स्वस्थ हैं. उन्होंने रामविलास पासवान की सेहत को लेकर लोगों की शुभकामनाओं के लिए आभार भी जताया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2020 8:00 PM

पटना / नयी दिल्ली : केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की तबीयत बिगड़ने की खबर सोशल मीडिया पर आने के बाद उनके बेटे चिराग पासवान ने ट्वीट कर स्पष्ट किया है कि उनके ‘पापा’ पूरी तरह स्वस्थ हैं. उन्होंने रामविलास पासवान की सेहत को लेकर लोगों की शुभकामनाओं के लिए आभार भी जताया है.

जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की तबीयत खराब होने पर दिल्ली के फोर्टिस एस्कॉर्ट अस्पताल में भर्ती कराये जाने की खबर सोशल मीडिया पर सामने आयी. बताया गया कि फेफड़ों और किडनी में परेशानी की शिकायत के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

साथ ही बताया गया कि 74 वर्षीय रामविलास पासवान की तबीयत खराब होने पर रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. साथ ही बताया गया कि इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि रामविलास पासवान को कई तरह की परेशानी हैं. हृदय भी ठीक से काम नहीं कर रहा है.

मालूम हो कि रामविलास पासवान भारत सरकार के उपभोक्ता मामले और खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय का पदभार संभाल रहे हैं. वह लोक जन शक्ति पार्टी के संरक्षक भी हैं. रामविलास पासवान छह बार केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं.

रामविलास पासवान की तबीयत खराब होने की खबर सोशल मीडिया में आने के बाद उनके बेटे चिराग पासवान ने ट्वीट कर स्पष्ट किया है कि ”पिछले कई सालों से हर तीन से चार महीने पर पापा का रूटीन हेल्थ चेकअप होता आया है. कोरोना महामारी के कारण रूटीन हेल्थ चेकअप नहीं हो पाया था. कल देर शाम हमेशा की तरह रूटीन हेल्थ चेकअप के लिए उनको अस्पताल लेकर आया हूं. पापा पूरी तरह स्वस्थ हैं. उनकी सेहत को लेकर आप सब का शुभकामनाओं के लिए आभार.”

Next Article

Exit mobile version