News Wrap Today: झारखंड में ED, हरियाणा में पॉलिटिकल ड्रामा, जानें क्या है आज की बड़ी खबरें…
News Wrap Today: झारखंड से कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के 17 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी 12 मार्च हो हुई. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने इस्तीफा दे दिया और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. आइए एक नजर डालते है कि आखिर 13 मार्च की सुबह क्या है देश-दुनिया की बड़ी खबरें…
News Wrap Today: झारखंड से कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के 17 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी 12 मार्च हो हुई. सूत्रों की मानें तो यह कार्रवाई करीब 18 घंटे चली है. खबर यह भी सामने आ रहा है कि ठिकानों से भारी मात्रा में कैश और दस्तावेज बरामद किए गए है. वहीं, मंगलवार को हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने इस्तीफा दे दिया और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. आइए एक नजर डालते है कि आखिर 13 मार्च की सुबह क्या है देश-दुनिया की बड़ी खबरें…
News Wrap Today: 13 मार्च की बड़ी खबरें
- कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के 17 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, भारी मात्रा में कैश व दस्तावेज जब्त
- हरियाणा में बड़ी सरकार, खट्टर के इस्तीफे के बाद नायब सिंह सैनी ने ली शपथ
- लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस की दूसरी सूची जारी
- गुजरात और असम में तीन सेमीकंडक्टर परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे PM मोदी
- योगी कैबिनेट में शामिल 5 नये मंत्रियों के विभागों का बंटवारा
News Wrap Today : कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के 17 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी
झारखंड से कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के 17 ठिकानों पर ईडी की छापेमारी 12 मार्च हो हुई. सूत्रों की मानें तो यह कार्रवाई करीब 18 घंटे चली है. खबर यह भी सामने आ रहा है कि ठिकानों से भारी मात्र में कैश और दस्तावेज बरामद किए गए है.
News Wrap Today : हरियाणा में बड़ी सरकार, खट्टर के इस्तीफे के बाद नायब सिंह सैनी ने ली शपथ
मंगलवार को हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने इस्तीफा दे दिया और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली.
News Wrap Today : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस की दूसरी सूची जारी
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 43 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी. जिसमें राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ के नाम शामिल हैं.
News Wrap Today : तीन सेमीकंडक्टर परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे PM मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ‘इंडियाज टेकेड: चिप्स फॉर विकसित भारत’ में सम्मिलित होंगे और लगभग 1.25 लाख करोड़ रुपये की तीन सेमीकंडक्टर परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.
News Wrap Today : योगी कैबिनेट में शामिल 5 नये मंत्रियों के विभागों का बंटवारा
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में 5 नवनियुक्त मंत्रियों को विभागों का आवंटन कर दिया गया है. सुभासपा नेता ओम प्रकाश राजभर को पंचायती राज एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग दिया गया है. जबकि दारा सिंह चौहान को कारागार आवंटित किया गया है.