Newsletter:तुर्की के भूकंप में 25000 की मौत,अदाणी को झटका और महुआ मोइत्रा का बयान बनें इस हफ्ते की सुर्खियां

अमेरिकी कंपनी हिंडनबर्ग ने 24 जनवरी को एक रिपोर्ट जारी किया, जिसके बाद अदाणी ग्रुप की परेशानियां बढ़ गयीं. हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट के जरिये यह आरोप लगाया अदाणी ग्रुप ने अपने शेयरों की ओवरप्राइसिंग कर हेरफेर किया है.

By Rajneesh Anand | February 11, 2023 5:58 PM
an image

फरवरी का दूसरा सप्ताह पूरे विश्व को डराने वाला था क्योंकि तुर्की और सीरिया में आये भूकंप की वजह से अबतक 25 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. यह भूकंप इस सप्ताह की सबसे बड़ी खबर है. अगर आप पूरे सप्ताह व्यस्त रहे हों और आपका ध्यान सप्ताह की खबरों पर ना गया हो, तो हम आपको बता रहे हैं इस सप्ताह की टाॅप खबरों के बारे में-

1. तुर्की-सीरिया में भूकंप से 25 हजार की मौत
Newsletter:तुर्की के भूकंप में 25000 की मौत,अदाणी को झटका और महुआ मोइत्रा का बयान बनें इस हफ्ते की सुर्खियां 6

तुर्की-सीरिया में छह फरवरी को 7.8 तीव्रता का भूकंप आया . भूकंप का केंद्र जमीन के अंदर 17.9 किलोमीटर अंदर था. भूकंप का केंद्र तुर्की के पास गाजियांटेप में था. तुर्की में भूकंप के कई झटके महसूस किये गये. अबतक इस दुर्घटना में 25000 लोगों की मौत हो चुकी है. भारत की तरफ से भी तुर्की में मदद पहुंचाई गयी है. जानकारी के अनुसार यह भूकंप जापान के फुकुशिमा में आये भूकंप से भी भयानक था.

अपडेट : तुर्की-सीरिया में आये भूकंप से मरने वालों की संख्या अभी और बढ़ सकती है. विश्व के कई देश यहां मदद पहुंचा रहे हैं. मलबे से कई चौंकाने वाली खबरें सामने आ रही हैं, मसलन कई लोग जीवित निकाले जा रहे हैं.

2. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अदाणी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट
Newsletter:तुर्की के भूकंप में 25000 की मौत,अदाणी को झटका और महुआ मोइत्रा का बयान बनें इस हफ्ते की सुर्खियां 7

अमेरिकी कंपनी हिंडनबर्ग ने 24 जनवरी को एक रिपोर्ट जारी किया, जिसके बाद अदाणी ग्रुप की परेशानियां बढ़ गयीं. हिंडनबर्ग ने अपनी रिपोर्ट के जरिये यह आरोप लगाया अदाणी ग्रुप ने अपने शेयरों की ओवरप्राइसिंग कर हेरफेर किया है. साथ ही उनके एकाउंट में भी गड़बड़ी होने की बात कही गयी, जिसके बाद से अदाणी ग्रुप के लिए परेशानी खड़ी हो गयी और उनके शेयर लगातार गिरने लगे. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद एमएससीआई ने ग्रुप के खिलाफ कदम उठायें और उनके रेटिंग परिदृश्य को निगेटिव कर दिया है, जिसके बाद शुक्रवार को भी अदाणी ग्रुप के कई फर्मों के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी रहा. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद संसद में भी यह मामला जोर-शोर से उठाया गया. राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान इस मुद्दे को सदन में उठाया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. हालांकि पीएम मोदी ने अपने जवाब के दौरान इस मसले पर खुलकर कुछ नहीं कहा, लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा कि आप जितना भाजपा पर कीचड़ उछालोगे कमल उतना ही खिलेगा.

अपडेट : सरकार पर एक बार फिर अदाणी ग्रुप को सहायता देने का आरोप लगा है. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. निश्चिततौर पर इसका असर शेयर मार्केट पर दिखेगा.

3. महुआ मोइत्रा के बयान से संसद में हंगामा
Newsletter:तुर्की के भूकंप में 25000 की मौत,अदाणी को झटका और महुआ मोइत्रा का बयान बनें इस हफ्ते की सुर्खियां 8

तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा ने पिछले दिनों संसद में एक आपत्तिजनक बयान दिया, जिसपर खूब हंगामा मचा. भाजपा सांसदों के कड़े विरोध के बाद महुआ मोइत्रा द्वारा इस्तेमाल किये गये उन शब्दों को सदन की कार्यवाही से बाहर कर दिया गया. हालांकि भाजपा के सदस्य महुआ मोइत्रा की माफी पर अड़े थे. महुआ मोइत्रा ने माफी तो नहीं मांगी, लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा कि मैंने कुछ भी असंसदीय नहीं कहा है. मैं सेब को सेब ही कहूंगी, संतरा थोड़े ना कहूंगी. इसके अलावा महुआ ने यह भी कहा कि मैंने संसद में जिस शब्द का प्रयोग किया वह अरबी शब्द हराम से बना है और जितनी मेरी जानकारी है उस शब्द का अर्थ होता है पाप करने वाला. महुआ मोइत्रा ने Sinner शब्द का प्रयोग अपनी बात के समर्थन में किया.

अपडेट: महुआ मोइत्रा एकमात्र ऐसी सांसद नहीं हैं जिनके बयान पर संसद में बवाल मचा है, इसके पहले भी कई सदस्यों ने ऐसे शब्दों का प्रयोग किया है, जिसपर आपत्ति हुई है और उसे सदन की कार्यवाही से बाहर किया गया है.

4. ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का उद्‌घाटन
Newsletter:तुर्की के भूकंप में 25000 की मौत,अदाणी को झटका और महुआ मोइत्रा का बयान बनें इस हफ्ते की सुर्खियां 9

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का उद्‌घाटन पीएम नरेंद्र मोदी ने किया. इस समिट का उद्देश्य यूपी के लिए 32 लाख करोड़ का निवेश जुटाना है. इसे यूपी के इतिहास का अबतक का सबसे बड़ा निवेशक सम्मेलन माना जा रहा है. इस समिट में पीएम मोदी ने कहा कि यूपी को विकास के रास्ते पर आगे ले जाना है, इसलिए यह समिट बहुत जरूरी है.

अपडेट: ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के जरिये यूपी में निवेश बढ़ेगा और निश्चिततौर पर इससे राज्य में विकास होगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.

5. बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी के पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदा
Newsletter:तुर्की के भूकंप में 25000 की मौत,अदाणी को झटका और महुआ मोइत्रा का बयान बनें इस हफ्ते की सुर्खियां 10

भारत ने आज बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रन से पराजित किया. यह भारत की कंगारुओं पर बड़ी जीत है. आंकड़ों पर अगर गौर करें तो यह आस्ट्रेलिया पर भारत की तीसरी सबसे बड़ी जीत है. सबसे बड़ी जीत भारत ने 1997-98 में कोलकाता में दर्ज की थी जिसमें पारी और 219 रन से जीत दर्ज की गयी थी. दूसरी जीत हैदराबाद में 2012-13 में दर्ज की गयी थी जहां पारी और 135 रन से भारत ने जीत दर्ज की थी. 2023 में भारत ने नागपुर में जीत दर्ज की और इस जीत के हीरो रहे हैं रविंद्र जडेजा, जिन्हें मैन फ दि मैच घोषित किया गया है.

Exit mobile version