न्यूज डायरी: कर्नाटक चुनाव में योगी की एंट्री, केजरीवाल के बंगले पर बवाल, पढ़ें आज की बड़ी खबरें
राष्ट्रीय राजधानी में मथुरा रोड पर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) के प्रबंधन को बुधवार को सुबह ईमेल के जरिये परिसर में बम होने की धमकी मिलने के बाद वहां तलाशी अभियान शुरू किया गया.
आज दिनभर झारखंड, बिहार, यूपी समेत देश-दुनिया की कई महत्वपूर्ण खबरें सामने आयीं. जिसपर पूरे दिन चर्चा हुई. दिल्ली में एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी, तो कर्नाटक चुनाव में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की धमाकेदार एंट्री हो गयी है. झारखंड में ईडी की लगातार कार्रवाई जारी है. दिनभर की बड़ी खबरों को हम एक साथ आपके सामने रख रहे हैं. जिसे आप एक जगह पर आसानी से देख पायेंगे.
1. बाइक से घिसटती रही महिला, रैपिडो चालक कर रहा था लूटपाट
बेंगलुरु में एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आयी. जिसमें एक रैपिडो बाइक चालक ने महिला सवारी को कथित रूप से छूने और उसका पर्स व मोबाइल फोन छीनने कोशिश की. लूटपाट के डर से महिला चलती मोटरसाइकिल से कूद गई. बाइक से कूदने के बाद महिला कुछ दूर तक घिसटती रही. विस्तृत खबर यहां देखें.
2. ‘आप’ की शैली ओबेरॉय बनीं दिल्ली की मेयर
दिल्ली मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय की निर्विरोध जीत हो गयी. मेयर चुनाव से बीजेपी उम्मीदवार शिखा राय ने अपना नाम वापस ले लिया. जिसके बाद उन्हें निर्विरोध चुन लिया गया. विस्तृत खबर यहां देखें.
3. पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 9,629 नये मामले दर्ज
देश में कोरोना के नये मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव देखी जा रही है. लेकिन, इस दौरान भी एक पॉजिटिव खबर सामने आयी है. देश में अब कोरोना वायरस के एक्टिव मामले 63,380 से घटकर 61,013 रह गयी है. विस्तृत खबर यहां देखें.
4. दिल्ली पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी
राष्ट्रीय राजधानी में मथुरा रोड पर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) के प्रबंधन को बुधवार को सुबह ईमेल के जरिये परिसर में बम होने की धमकी मिलने के बाद वहां तलाशी अभियान शुरू किया गया. अधिकारी ने बताया कि स्कूल को सुबह आठ बजे के आसपास खाली कराया गया. विस्तृत खबर यहां देखें.
5. उद्धव ठाकरे गुट का दावा, महाराष्ट्र में होगा बड़ा खेला
उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (यूबीटी) ने दावा किया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जल्द ही पद से हटने वाले हैं. यह दावा ऐसे समय किया गया है जब विभिन्न तरह के राजनीति कयास लगाये जा रहे हैं. विस्तृत खबर यहां देखें.
6. रांची में ED और IT की छापेमारी
रांची के मोरहाबादी सहित कई इलाकों में अहले सुबह से ईडी की छापेमारी चल रही है. दरअसल, सरकारी दस्तावेज में जालसाजी करके जमीन खरीदने के मामले में ईडी एक ठेकेदार सहित 4 लोगों के आवास पर छापेमारी की है. विस्तृत खबर यहां देखें.
7. केकेआर के सनकी फैन की करतूत, मैच से पहले किया ऐसा ट्वीट की पुलिस के उड़ गए होश
इडेन गार्डेन में केकेआर एवं चेन्नई सुपर किंग्स (KRK VS Chennai Super Kings) के बीच खेले गये आइपीएल मैच के ठीक पहले वायरल हुए ट्वीट ने पुलिस की टेंशन बढ़ी दी थी. ट्वीट करने वाले ने रिवाल्वरों की तस्वीरें अपलोड कर लिखा था- गोइंग टू इडेन केकेआर वर्सेस सीएसके, बिग मिशन टुडे. विस्तृत खबर यहां देखें.
8. अतीक-अशरफ हत्याकांड: यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल की
प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई खालिद अजीम अशरफ हत्याकांड में प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में कैविएट दाखिल की है. इस मामले को लेकर 28 अप्रैल को सुनवाई होगी. विस्तृत खबर यहां देखें.