न्यूज डायरी: झारखंड में एयर एम्बुलेंस का शुभारंभ, CM हेमंत सोरेन बोले हर तबके के लोगों को मिलेगा इसका लाभ

झारखंड के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. सीएम हेमंत सोरेने ने प्रदेश के लोगों के लिए एयर एम्बुलेंस का शुभारंभ किया है. दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में एसईओ की बैठक हुई. बैठक में राजनाथ सिंह ने कहा कि चुनौतियों का मिलकर करना होगा सामना.

By Vyshnav Chandran | April 28, 2023 2:48 PM
an image

झारखंड के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. सीएम हेमंत सोरेने ने प्रदेश के लोगों के लिए एयर एम्बुलेंस का शुभारंभ किया है. दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में एसईओ की बैठक हुई. बैठक में राजनाथ सिंह ने कहा कि चुनौतियों का मिलकर करना होगा सामना. इधर, सुप्रीम कोर्ट की ओर से एकनाथ शिंदे गुट को जोर का झटका लगा है. कोर्ट ने शिंदे गुट की ओर से दायर याचिका को खारिज कर दिया है. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के घर पहुंची सीबीआई.

झारखंड में एयर एम्बुलेंस का शुभारंभ

झारखंड को बड़ी सौगात मिली है. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर सीएम हेमंत सोरेन ने एयर एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ किया. बता दें कि झारखंड के प्रमुख शहरों में यह सेवा 24 घंटा उपलब्ध रहेगी. रांची, देवघर, दुमका, बोकारो, गिरिडीह जमशेदपुर सहित कई जिला शामिल है. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि झारखंड में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए मिल का पत्थर साबित होगा. एयर एंबुलेंस काफी दिनों से इसकी जरूरत झारखंड को थी. ऐसे में जब भी हम इस समस्या को लेकर मुख्यमंत्री के पास जाते थे तो उनके मन में यह बात आई कि क्यों न स्थायी तौर पर इसकी शुरुआत की जाए. विस्तृत खबर यहां देखें

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के घर पहुंची CBI

जम्मू-कश्मीर में कथित बीमा घोटाले के सिलसिले में सीबीआई की एक टीम ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक के दिल्ली आवास पर पहुंची. यह घोटाला रिलायंस जनरल इंश्योरेंस से जुड़ा है. यह घोटाला मलिक के इस बयान के बाद सामने आया था कि उन्हें इससे संबंधित फाइलों को मंजूरी देने के लिए रिश्वत की पेशकश की गयी थी. विस्तृत खबर यहां देखें

शिंदे गुट को सुप्रीम कोर्ट से जोर का झटका, खारिज की याचिका

सुप्रीम कोर्ट की ओर से महाराष्ट्र के शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट को जोर का झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने ठाकरे गुट से शिवसेना की संपत्ति शिंदे गुट को देने वाली याचिका को खारिज कर दिया है. एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे गुट के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था. इस मामले पर शिंदे गुट की ओर से सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी, लेकिन उच्चतम न्यायालय ने शिवसेना के उद्धव ठाकरे गुट के पास पार्टी की सभी संपत्तियों को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत गुट को हस्तांतरित करने का निर्देश देने का अनुरोध करने वाली याचिका को आज यानी शुक्रवार को खारिज कर दिया. विस्तृत खबर यहां देखें

विश्वास और सहयोग बढ़ाने पर जोर, बोले राजनाथ- चुनौतियों का मिलकर करना होगा सामना

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में दिल्ली में हो रही SCO बैठक में कई देशों के रक्षा मंत्री शामिल हुए. बैठक में चीन के स्टेट काउंसिलर और रक्षा मंत्री जनरल ली शांगफू ने कहा कि- प्रमुख पड़ोसी देशों और महत्वपूर्ण विकासशील देशों के रूप में, चीन और भारत मतभेदों की तुलना में कहीं अधिक कॉमन इंटरेस्ट शेयर करते हैं. केवल यहीं नहीं जनरल ली ने आगे बताते हुए कहा कि- दोनों पक्षों को द्विपक्षीय संबंधों और एक-दूसरे के विकास को व्यापक, दीर्घकालिक और रणनीतिक दृष्टिकोण से देखना चाहिए, और संयुक्त रूप से विश्व और क्षेत्रीय शांति और स्थिरता के लिए ज्ञान और शक्ति का योगदान देना चाहिए. विस्तृत खबर यहां देखें

अतीक-अशरफ हत्याकांड:  सप्रीम कोर्ट का यूपी सरकार से सवाल

प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पुलिस की हिरासत में हुई हत्या के मामले में दायर याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार से कई सवाल पूछे. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हमने ये घटना टीवी पर देखी है. माफिया भाइयों को ले जा रही गाड़ी को सीधे अस्पताल क्यों नहीं ले जाया गया. उनकी परेड क्यों कराई जा रही थी. विस्तृत खबर यहां देखें

Exit mobile version